कोहरे का कहर: बांदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, ट्रक ड्राइवर जिंदा जला

बांदा,

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में घने कोहरे के कारण हुए दो भीषण सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. पहले हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें दोनों ट्रक चालकों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरे हादसे में ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाप-बेटे को कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस ने फतेहपुर लखनऊ जाने वाले हाईवे को बंद कर यातायात को डायवर्ट कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पहला मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव का है. यहां एक ट्रक बांदा से पत्थर लेकर रायबरेली जा रहा था. वहीं दूसरा ट्रक बांदा की ओर आ रहा था.

इस दौरान घने कोहरे के चलते दोनों आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. इससे पहले कि ट्रकों के चालक कुछ समझ पाते दोनों अंदर ही जल गए. पुलिस ने राहगीरों की मदद से बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. सूचना मिलने पर एसपी अंकुर अग्रवाल दमकल व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

दूसरा हादसा कमासिन थाना क्षेत्र का है, जहां एक ट्रैक्टर ने बाप-बेटे को कुचल दिया, जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

मामले में DSP ने कही ये बात
डीएसपी सौरभ सिंह ने बताया कि आज रविवार को घने कोहरे के कारण दो ट्रक आपस में टकरा गए, जिसके बाद दोनों में आग लग गई. सूचना मिलने पर तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए, दो बड़ी गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं, कमासिन थाना क्षेत्र में एक अन्य दुर्घटना में ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

About bheldn

Check Also

एकजुटता में है भारत की ताकत, केरल में बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

कोच्चि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत की …