भेल भोपाल।
उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2025 का आयोजन धन्वंतरी पार्क में किया गया। जिसमें बीएचईएल में कार्य करने वाले लोगों की भारी संख्या में सहभागिता रही। करीब चार सौ लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों के लिए स्मार्ट किड्स प्रतियोगिता, कविता पाठ, भाषण, लेमन रेस, दौड़,लंगड़ी दौड़, लकी ड्रा तथा तंबोला रोचक रहा, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ में प्रतिभा सम्मान का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 30 लोगों को उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
पिकनिक के दौरान स्वादिष्ट भोजन, नास्ता, चाय का आनंद लिया गया। अंत में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। स्वागत भाषण अध्यक्ष आरपी मौर्य द्वारा दिया गया तथा आभार प्रद्युम्न प्रजापति द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विनय सिंह एवं धनंजय तिवारी ने किया। उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बीएचईएल के महाप्रबंधक व भेकनिस के उपाध्यक्ष ए औरंगाबादकर थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के संरक्षक दिनेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आरिफ अहमद सिद्दीकी, दिलीप कुमार,जयदेव चटर्जी, चंदन सिंह, राम नारायण गिरी, अनिल मौर्या, सुनील विश्वकर्मा, रजनीकांत चौबे, रमेश सिंह, जगत नारायण सिंह, मनोरंजन कुमार, विनोद मौर्या, शमशुल हक, संदीप राय, लवकुश मौर्या आदि मौजूद रहे।