टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भेल चैंपियंस ट्रॉफी 2025- प्रथम लीग मैच मे एनटीवी ने फीडर्स को हराकर जीत दर्ज की

भेल भोपाल।

भेल के पिपलानी स्थित मैदान पर खेली जा रही टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में एनटीवी ने फीडर्स को हराकर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे लीग मैच मे एवेंजर्स ने ईम सुपर स्टार्स को हराकर जीत दर्ज की। इस प्रकार लीग मैच समाप्त हुए। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए जिसमें प्रथम क्वार्टर फाइनल मे ट्रैक्शन टाईगर ने एनटीवी को हराकर जीत दर्ज की। वही दूसरे क्वार्टर फाइनल में सीआईएसएफ डिफेंडर ने एलईएम को हराकर जीत दर्ज की। मैन ऑफ़ द मैच राहुल जाटव और दूसरे लीग मैच मे योगेश्वर सालुके को प्रदान किया गया। पहले क्वार्टर फाइनल का मैन आफ द मेच राजेन्द्र वर्मा एवं दूसरे क्वाटर फाइनल का मैन आफ द मैच सीआईएसएफ के दीपराज पटेल को दिया गया। खेले गए पहले 2 क्वाटर में ट्रैक्शन टाईगर एवं सीआईएसएफ डिफेंडर ने सेमीफाइनल मे प्रवेश कर लिया।

About bheldn

Check Also

सीटू श्रमायुक्त कार्यालय का करेगा घेराव, तैयारियों को लेकर बैठक

भेल भोपाल। न्यूनतम वेतन की पुनिरक्षित दरों का अभी तक आदेश नहीं आने से 27 …