केसी दुबे, भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट में कौन बनेगा जीएम—एचआर इसकी अटकलें लगना शुरू हो गई हैं, दरअसल वर्तमान जीएम—एचआर बीके सिंह 24 जनवरी 2025 को रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में 25 जनवरी 2025 को नए जीएम—एचआर की ताजपोशी होगी। इसके लिए महाप्रबंधक गौतम मजूमदार का नाम प्रमुखता से उभरकर सामने आया है। इनमें कुछ तो दम होगा। तभी इनका नाम चर्चाओं में है। चर्चा यह भी है कि दिल्ली कारपोरेट और ईडी भोपाल की पसंद भी बताए जा रहे हैं। सीनियर महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल और रूपेश तेलंग का नाम भी सामने आ रहा है। हालांकि यह दोनों ही ईडी पद के इंटरव्यू के बाद ईडी नहीं बन पाए। भोपाल के नए ईडी के रूप में महाप्रबंधक पीके उपाध्याय को जीएम आपरेशन बनाया है। वह भी वर्तमान ईडी एसएम रामनाथन के डायरेक्टर बनने के बाद इस यूनिट के मुखिया के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे या फिर कहीं ओर भेजे जाएंगे इसको लेकर भी अस्मंजस की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली कारपोरेट क्या सोच रहा है यह समझ से बाहर है। महाप्रबंधक रूपेश तेलंग पर विजिलेंस की जांच परेशान करे हुए है। ऐसे में उन्हें कोई बड़ी जवाबदारी सौंपी जाए इसमें संदेह है। देखना यह है कि 24 जनवरी को गौतम मजूमदार जीएम—एचआर बनते हैं या फिर कोई ओर। खबर तो यह भी है कि महाप्रबंधक जीपी बघेल या तो मार्च में महाप्रबंधक अविनाश चंद्रा की जगह ले सकते हैं या फिर जीएम—आर का पद भी पा सकते हैं, लेकिन सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।