कप्तान रोहित करेंगे गांगुली वाला कारनामा, 21 साल बाद रणजी ट्रॉफी में लिखा जा रहा नया इतिहास

नई दिल्ली

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को सोमवार को जम्मू कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से यहां एमसीए-बीकेसी मैदान पर होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया। अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे। रोहित ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के अगले दौर के मैच में भाग लेने की पुष्टि कर दी थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद खेल के लंबे प्रारूप में रोहित की फॉर्म को लेकर पिछले कुछ समय से सवाल उठ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने हाल में सभी अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया, बस फिटनेस संबंधित मुद्दों पर ही उन्हें छूट मिलेगी।

21 साल पहले कप्तान रहते सौरव गांगुली ने किया था ऐसा
जब भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे तो उन्होंने 2004, 31 दिसंबर को रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था। उन्होंने उस मैच में 121 रन की पारी खेली थी। 2007-08 के दौरान रणजी ट्रॉफी में भी गांगुली ने भाग लिया था। लेकिन उस वक्त वह कप्तान नहीं थे। हालांकि 2004 के बाद से अब तक भारतीय कप्तान रहते किसी खिलाड़ी ने ऐसा नहीं किया। अब रोहित शर्मा फिर से इतिहास दोहराने को तैयार हैं।

रोहित शर्मा के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। हिटमैन पूरे दौरे पर महज 22 रन बनाने में ही सफल रहे। इससे पहले न्यूजीलैंड सीरीज भी रोहित के लिए घर पर अच्छी नहीं रही थी। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।

About bheldn

Check Also

अब किसके हाथ से निकला मक्खन खाएंगी मनु भाकर, सुनहरी यादें छोड़ गईं प्यारी नानी मां

नई दिल्ली स्कूल में गर्मियों की छुट्टी के बाद हर बच्चे का सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन …