जो डोनाल्ड ट्रंप बने रहे हैं बाजार के लिए काल, उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले क्यों आया उछाल?

नई दिल्‍ली:

घरेलू शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में गिरावट का कारण डोनाल्‍ड ट्रंप रहे हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में जीत के बाद से उन्‍होंने अपने बयानों से पूरी दुनिया में हड़कंप मचाकर रखा। घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी इसका असर रहा है। हालांकि, देखने वाली बात यह है कि ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से पहले स्थानीय बाजार ठीकठाक बढ़त लेकर बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 454.11 अंक यानी 0.59 फीसदी उछलकर 77,073.44 अंक पर पहुंचा। कारोबार के दौरान एक समय यह 699.61 अंक तक चला गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 141.55 अंक यानी 0.61 फीसदी चढ़कर 23,344.75 अंक पर बंद हुआ। सवाल यह है कि ऐसा क्‍या हुआ कि ट्रंप के शपथ लेने से पहले बाजार में बढ़त देखने को मिली। आइए, यहां इसे समझते हैं।

अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन हुआ कम
दरअसल, शेयर बाजार में इस तेजी का कारण ट्रंप की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुई ‘बहुत अच्छी’ टेलीफोन पर बातचीत है। ट्रंप ने बताया कि बातचीत का परिणाम सकारात्मक रहा। इस खबर ने अमेरिका-चीन व्यापार तनाव की चिंताओं को कम किया। इससे उभरते बाजारों (EM) में बिकवाली का रुख पलटने की उम्मीद जगी। इसके चलते डॉलर वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले कमजोर हुआ और रुपये में 15 पैसे की तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 9 फीसदी से ज्‍यादा फायदे में रहा। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 10 फीसदी बढ़कर 4,701 करोड़ रुपये रहने की सूचना से इसके शेयर में तेजी आई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स में भी तेजी आई।एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग सकारात्मक दायरे में रहे। वहीं, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नुकसान रहा।

क्‍या कह रहे हैं एक्‍सपर्ट्स?
ज‍ियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक धारणा से घरेलू बाजार को समर्थन मिला। सप्ताह की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। इसके अलावा, बैंक और वित्तीय क्षेत्रों में वित्तीय परिणाम बेहतर रहने से चौतरफा तेजी आई…।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। निवेशकों को और स्पष्टता का इंतजार है।’

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वीके विजयकुमार के अनुसार, वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार ट्रंप 2.0 के आगाज के साथ ‘इंतजार और देखो’ की मुद्रा में रहेंगे। राष्ट्रपति के पहले दिन से ही कई कार्यकारी फैसले, खासकर इमीग्रेशन पर, अपेक्षित हैं। बाजार इन फैसलों के स्वरूप और उनके संभावित प्रभाव पर नजर रखेंगे।

उन्होंने आगे कहा, ‘ट्रंप ने घोषणा की है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी ‘बहुत अच्छी’ टेलीफोन पर बातचीत हुई। इसका नतीजा सकारात्मक रहा। इससे संकेत मिलता है कि शुरुआत में ट्रंप टैरिफ पर धीमी रफ्तार से काम करेंगे और बातचीत को तरजीह देंगे।’ शेयर बाजार की हालिया गिरावट पर कैपिटलमाइंड रिसर्च के वरिष्ठ शोध विश्लेषक कृष्णा अप्पाला ने कहा कि इस तरह के सुधार पोर्टफोलियो का मूल्यांकन करने और यह सुनिश्चित करने का अवसर प्रदान करते हैं कि आपके पास मजबूत कंपनियां हैं।

नोमुरा इंडिया ने कहा कि मजबूत डॉलर, ऊंची यील्‍ड, ट्रंप की नीतियों को लेकर चिंताओं के मिश्रण ने हाल ही में रुपये में गिरावट पैदा की। साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार में नुकसान पर अधिक लचीली विदेशी मुद्रा व्यवस्था में बदलाव किया है। घरेलू विकास की सुस्ती को लेकर भी व्यापक चिंताएं हैं।

About bheldn

Check Also

बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और दिव्य फार्मेसी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वारंट, जानिए पूरी बात

नई दिल्ली: आयुर्वेदिक दवा के बारे में भ्रामक दावे के मामले में बाबा रामदेव और …