एल्विश यादव की ‘अकड़’ रजत दलाल पर पड़ी भारी? इसलिए नहीं जीत पाए BB 18 की ट्रॉफी!

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब खत्म हो गया है। इस सीजन के विनर करण वीर मेहरा हैं। फर्स्ट रनरअप विवियन डीसेना और दूसरे नंबर पर यूट्यूबर रजत दलाल। ग्रैंड फिनाले के बाद रजत दलाल की हार को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। कुछ लोगों ने उनके दोस्त एल्विश यादव पर भी इसका ठीकरा फोड़ा, लेकिन फाइनलिस्ट ने क्या जवाब दिया है, आइये जानते हैं। Rajat Dalal ने बातचीत में कहा, ‘मेरे लिए ट्रॉफी जीतने से ज्यादा दिल जीतना जरूरी है। अगर मैं दिल और ट्रॉफी दोनों जीत लेता तो बेहतर होता, लेकिन मैं खुश हूं।’

करण की जीत से संतुष्ट हैं रजत?
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे करण की जीत से संतुष्ट हैं, तो रजत ने बताया, ‘ऐसा नहीं है कि किसी एक व्यक्ति ने यह फैसला किया है, इसलिए इस भाग्य को स्वीकार करना बेहतर है। परेशान होने या नकारात्मकता फैलाने का कोई मतलब नहीं है। मैं अतीत में रहने के बजाय भविष्य में क्या बेहतर कर सकता हूं, इस पर ध्यान फोकस करना चाहता हूं।’

एल्विश ने आईफोन बांटने का किया था वादा
रजत को उनके दोस्त एल्विश यादव के उस मजेदार वादे की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने रजत के ट्रॉफी जीतने पर 101 आईफोन गिफ्ट करने का वादा किया था। हंसते हुए उन्होंने मजाक में कहा, ‘मैं उनसे बस यह पूछना चाहता हूं कि क्या वह उन फोनों के लिए पैसे देते या फिर मुझसे पैसे मांगते? अगर हां, तो मोटा खर्चा हो जाता!’

एल्विश के कारण हारे थे कटारिया?
रजत से ये भी पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अगर एल्विश ने उनका समर्थन नहीं किया होता तो वो ट्रॉफी जीत सकते थे, क्योंकि इससे पहले एल्विश की वजह से उनके दोस्त लवकेश कटारिया भी ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ हार गए थे। इस पर रजत ने कहा, ‘अगर मेरे लोग मेरा समर्थन कर रहे हैं और मैं हार जाता हूं, तो मुझे इससे खुशी होगी। अगर कोई आपके साथ नहीं है तो जीतने का कोई मतलब नहीं है। अपनों का साथ ही जिंदगी भर रहता है, ट्रॉफी 4 दिन घर रहेगी फिर कोई देखेगा भी नहीं। रिश्ते होते हैं, भाईचारा होता है। आप उन्हें जीवन भर अपने दिल के करीब रखते हैं। अगर कल आप किसी भी तरह की परेशानी में हैं, तो यह ट्रॉफी मेरी मदद नहीं करेगी, लेकिन मेरे भाई करेंगे।’

मीडिया ने एल्विश को किया था बायकॉट?
मालूम हो कि घर में जब दूसरी बार मीडिया कॉन्फ्रेंस हुई तो एल्विश की मीडिया कर्मियों से बहस हो गई थी। ऐसे में मीडिया ने उन्हें बैन कर दिया था। एल्विश ने कहा था कि वो मीडिया को नहीं मानते। वो खुद मीडिया हैं। ऐसे में कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि एल्विश की इसी अकड़ के कारण रजत को हार का सामना करना पड़ा।

About bheldn

Check Also

शूट‍ पर नहीं पहुंचा एक्टर, फ्लैट का दरवाजा तोड़कर देखा तो म‍िली बॉडी, सदमे में परिवार

मुंबई , एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद दुखद खबर सामने आई है. हिंदी टीवी सीरियल्स …