भोपाल,
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल का काफिला गुजरने के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शनिवार को हुई, जब राज्यपाल मंगुभाई पटेल का काफिला आनंद नगर क्षेत्र से गुजर रहा था. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उसकी पिटाई कर दी. वीडियो में कांस्टेबल को व्यक्ति को लात और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है.
आरोपी कांस्टेबल पर गिरी गाज
घटना के बाद जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इसे लेकर पुलिस विभाग पर सवाल उठने लगे. ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संजय सिंह ने बताया कि कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मिलन जैन को सौंपी गई है. डीसीपी संजय सिंह ने कहा, ‘घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है, अगर कांस्टेबल दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
घटना के बाद वीडियो वायरल होने पर स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस तरह की बर्बरता पर नाराज़गी जताई थी. उनका कहना है कि पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक स्थलों पर संयम बरतना चाहिए और कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिए.