मध्य प्रदेश के पन्ना भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, दो घायल

पन्ना,

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसके चलते रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में 10 वर्षीय एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

दरअसल, हादसा सुबह 4 से 5 बजे के बीच अमानगंज थाना क्षेत्र के कटनी-पन्ना मार्ग पर हुआ. पुलिस अधीक्षक (एसपी) साई कृष्णा एस थोटा के अनुसार, यह हादसा आंध्र प्रदेश की रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली एक कार घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस ने मृतकों की पहचान फूल सिंह पाल (36), चंद्रशेखर पाल (21) और मानवी पाल (10) के रूप में की है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. हादसे में घायल दो अन्य लोगों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किए जाने की संभावना है.

एसपी थोटा ने बताया कि घटना के वक्त सड़क पर कोहरा बहुत घना था, जिससे वाहन चालकों के लिए दृश्यता लगभग शून्य के बराबर हो गई थी. ऐसे में यह टक्कर हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है.

About bheldn

Check Also

महाकुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा है… हर्षा, मोनालिसा और IIT बाबा को लेकर बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान

छतरपुर प्रयागराज महाकुंभ में भोपाल की हर्षा रिछारिया और माला बेचने वाली सबसे सुंदर लड़की …