नई दिल्ली
अंडर-19 विश्व कप 2025 में भारत के लिए वैष्णवी शर्मा ने अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। मलेशिया के खिलाफ मैच में वैष्णवी अपनी स्पिन गेंदबाजी से कुल पांच बल्लेबाजों का शिकार किया। इस दौरान वैष्णवी ने हैट्रिक विकेट हासिल किया। वैष्णवी भारत की पहली महिला क्रिकेटर भी हैं जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप प्रतियोगिता में हैट्रिक लिया है।
वैष्णवी ने मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुल चार ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 1.25 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वैष्णवी का एक ओवर मेडल भी रहा। वैष्णवी ने पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक हासिल सनसनी मचा दी। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं वैष्णवी शर्मा।
कौन हैं भारत की स्पिन सनसनी वैष्णवी शर्मा
अंडर-19 विश्व कप में अपनी दमदार गेंदबाजी धूम मचाने वाली वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। वैष्णवी का घर ग्वालियर के चंबल क्षेत्र मे है। चंबल इलाके से आने वाली वैष्णवी भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। वैष्णवी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। ऐसे में उनके पिता नरेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। वैष्णवी के पिता पेशे से ज्योतिष हैं।
चंबल के इलाके में चुकी ट्रेनिंग के लिए उस तरह की व्यवस्था नहीं थी जैसा की वैष्णवी को जरूरत थी। ऐसे में उनके पिता ने उन्हें ग्वालियर स्थित तानसेन क्रिकेट एकेडमी लेकर आए। एकेडमी ने अच्छी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस से वैष्णवी ने सिर्फ 9 साल की उम्र में इंटर स्कूल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना शुरू कर दिया था।
9 साल की उम्र में कप्तान बनी थी वैष्णवी
भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में कमाल दिखाने वाली वैष्णवी शर्मा को इस सफलता के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा। वैष्णवी ने को 9 साल की उम्र में पहचान मिलना शुरू हुआ जब वे मध्यप्रदेश के लिए अलग-अलग डिविजन में खेलना शुरू किया था। लगातार अपनी ऑलराउंड स्किल से सबको प्रभावित करने के बाद वैष्णवी को 2017 में मध्य प्रदेश अंडर-16 टीम का कप्तान बनाया गया।
𝕎 𝕎 𝕎#TeamIndia's left arm spinner & debutant Vaishnavi Sharma becomes the first Indian bowler to pick up a hattrick in #U19WomensWorldCup tournament! 🙌🏻#U19WomensT20WConJioStar 👉 #INDWvMASW, LIVE NOW on Disney+ Hotstar! pic.twitter.com/DaEdFnus07
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 21, 2025
सिर्फ इतना ही नहीं, वैष्णवी भारत की अंडर-19 टीम की कैप्टन रह चुकी हैं। 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें बीसीसीआई ने 2022-23 का जूनियर विमेंस क्रिकेट में डालमिया अवार्ड से सम्मानित किया था। हालांकि, वैष्णवी फिलहाल टी20 विश्व कप में भारत की कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह अपनी दमदार खेल से धूम मचा रही हैं।
14वें ओवर में वैष्णवी ने ली हैट्रिक
अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक पूरी की। ओवर की दूसरी गेंद पर वैष्णवी ने सबसे पहले नूर एन बिनती रोसलना एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर वैष्णवी ने नूर इस्लाम को भी एलबीडबल्यू आउट किया और हैट्रिक विकेट उन्होंने सिती नजवाह के रूप में बोल्ड कर लिया। वैष्णवी की इस दमदार गेंदबाजी से मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने सिर्फ 17 गेंद में 32 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।