इंदौर में एक और ‘अतुल सुभाष’, सुसाइड नोट में दिल का दर्द का लिख फंदे पर झूला, पत्नी-साली के लिए जो लिखा खौल जाएगा खून

इंदौर

मध्य प्रदेश की सबसे क्लीन सिटी से अतुल सुभाष जैसी वारदात सामने आई है। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के यादव नंद नगर में एक युवक ने ससुरालवालों के टॉर्चर से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नितिन पडियार के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले नितिन ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपनी पत्नी हर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा, और साली मीनाक्षी शर्मा और वर्षा शर्मा को इस कदम के लिए जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव को पीएम कराने के लिए अरविंदो हॉस्पिटल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बाणगंगा इलाके का रहने वाले नितिन की कुछ साल पहले लव मैरिज हुई थी। इसके बाद उसकी पत्नी मायके में रह रही थी और उसने तलाक के लिए याचिका लगाई हुई थी। भरण पोषण के साथ ही वह उससे रुपए मांग रही थी। परिवार वालों का आरोप है कि नितिन के ससुराल वाले केस में समझौते को लेकर 30 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इसके चलते नितिन तनाव में था।

सुसाइड नोट में किए गंभीर खुलासे
नितिन ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए लिखा कि तलाक हो जाने के बाद भी उसकी पत्नी उसे लगातार परेशान कर रही थी। उसने सुसाइड नोट में भारत सरकार से महिलाओं से जुड़े कानूनों में बदलाव की अपील भी की है। नितिन ने लिखा कि ‘भारत सरकार से ये विनती करता हूं कि भारत का कानून बदले, इन कानूनों का महिलायें दुरुपयोग कर रही है और इससे कई परिवार बर्बाद हो रहे हैं। युवाओं से अपील करते हुए नितिन ने शादी ना करने की सलाह दी है। उसने लिखा, ‘अगर शादी करनी है, तो पहले एग्रीमेंट करें।’

मां के नाम लिखा भावुक पत्र
मृतक ने अपनी मां के नाम एक भावुक पत्र भी लिखा। उसने मृतक ने कहा कि मम्मी सुनो मेरे जाने के बाद तुम रोना मत और ना ही किसी को रोने देना। अगर तुम लोग रोओगे तो मुझे मरने के बाद भी तकलीफ होगी। मम्मी मैं वापस आऊंगा, तुम्हारा बेटा बनकर। इसके बाद उसने लिखा कि मेरी मौत का कारण सिर्फ पत्नी हर्षा, सास सीता, पत्नी की बहनें मिनाक्षी और वर्षा शर्मा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल डीसीपी राम स्नेह मिश्रा ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

About bheldn

Check Also

BJP जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा-मैं महाकुंभ नहाने जरूर जाऊंगा

ग्वालियर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया …