‘रावण के अपमान पर उपवास करने वाले भाजपाई राक्षसों के वंशज’ रामायण मामले में AAP सांसद संजय सिंह का बीजेपी पर पलटवार

नई दिल्ली :

दिल्ली चुनाव में आम आदमी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की रामायण कथा को लेकर चुनावी महाभारत शुरू हो गई है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के सीता हरण में रावण के स्वर्ण हिरण का रूप धरने की बात को सनातन का अपमान बताया है। इसके साथ ही बीजेपी ने उपवास करने की बात कही है। बीजेपी के उपवास पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। आप नेता और राज्यसभा सांसद ने बीजेपी नेताओं को राक्षसों का वंशज बताया है।

अपने कुलदेवता के अपमान पर उपवास : संजय सिंह
आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा कि मुझे बीजेपी के लोगों पर हंसी आ रही है… उन्होंने आज साबित कर दिया कि वे दरअसल रावण के वंशज हैं। रावण के अपमान पर प्रदर्शन कर रहे हैं। रावण उनका ‘कुल देवता’ है। मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि वे इन लोगों से सावधान रहें वर्ना ये लोग राक्षसों की तरह आपका भक्षण कर लेंगे। ये लोग राक्षसी प्रवृति के लोग हैं।

उन्होंने कहा कि अपने आप को खुद से चिल्ला कर रावण का अपमान की बात कह रहे हैं। इससे साफ तौर पर साबित हो रहा है कि ये रावण के वंशज हैं। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का एक ही नारा, रावण है आदर्श हमारा।

‘रावण के बचाव में कूदी बीजेपी’
मनीष सिसोदिया ने भी बीजेपी पर पलटवार किया। मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट में लिखा, कल केजरीवाल जी ने एक जनसभा में रावण से जुड़ी एक टिप्पणी की, और पूरी बीजेपी तुरंत रावण के बचाव में कूद पड़ी, जैसे वे खुद रावण के वंशज हों। सिसोदिया ने कहा कि इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है कि अब यह रावण जैसे प्रतीक का सहारा लेकर अपनी झूठी बयानबाजी को सही ठहराने में जुट गए हैं।

उन्होंने कहा, मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि इनकी असली मंशा को पहचानें। ये चुनाव के बाद गरीबों, मजदूरों और झुग्गीवासियों के लिए रावण से भी बड़ा खतरा साबित होंगे। सिसोदिया ने कहा कि इनसे सतर्क रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि इनका असली एजेंडा सिर्फ सत्ता हासिल करना है। ये झुग्गियां तुड़वाने और जनता की जमीनें कब्जाने की साजिश रच रहे हैं। इनके झूठे नाटकों से सावधान रहें और सही फैसला करें।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था उपवास करूंगा
इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मैं इसका प्रायश्चित करूंगा। सचदेवा ने कहा कि अगर आप सनातन समझते हैं तो हमें जब भी किसी को पाप का प्रायश्चित करना होता है तो हम उसका कष्ट खुद झेलते हैं। ऐसी हिंदू धर्म में मान्यता है। ऐसे में हमने अपने हिंदू धर्म के लिए, अपने दिल्ली वालों के लिए उपवास रख रहे हैं ताकि उस अधर्मी (केजरीवाल) के बयान की कोई छाप ना पड़े। हमने दिल्लीवालों के लिए उपवास रखा है। ऐसे अधर्मी से मुक्ति मिले जो हमारे रामायण की गलत व्याख्या करता है, जो रावण को सोने का हिरण बना देता है।

About bheldn

Check Also

आज शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1200 अंक टूटा, बिखरे ये 10 स्‍टॉक

नई दिल्‍ली , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद पड़ोसी …