गठबंधन में नेतृत्व संभाले और सीएम फेस के बिना चुनाव लड़े कांग्रेस, पप्पू यादव के बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज

पटना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस के नेतृत्व की वकालत की है। उन्होंने गठबंधन को लेकर भी अपनी राय रखी। साथ ही, बिहार के मौजूदा हालात और नेताओं के बयानों पर भी टिप्पणी की।पप्पू यादव ने ज़ोर देकर कहा कि कांग्रेस को बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी गठबंधन से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन नेतृत्व कांग्रेस के हाथ में होना चाहिए।

सीएम उम्मीदवार की घोषणा के बिना चुनाव लड़ने की सलाह
सांसद पप्पू यादव ने सुझाव दिया कि चुनाव बिना किसी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किए लड़ा जाना चाहिए। बिहार में मंत्री-विधायकों से रंगदारी मांगे जाने के मुद्दे पर पप्पू यादव ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि राज्य के हालात खराब हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कुछ पता नहीं है। उनका मानना है कि अपराधी और माफिया पूरी तरह हावी हैं, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

नीतीश कुमार की ओर से महिलाओं पर दिए गए बयान का बचाव
सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से महिलाओं पर दिए गए बयान पर उनका बचाव किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से भूल हुई है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को भी इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।

राहुल गांधी की पप्पू यादव करते रहे हैं तारीफ
इससे पहले भी पप्पू यादव लगातार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते रहे हैं। उन्हांेने पिछले दिनों कहा था कि राहुल गांधी एक ऐसे नेता है, जिन्हें सत्ता और राजनीति से कोई लालच नहीं है। वो पांच प्रधानमंत्रियों की गोद में बड़े हुए हैं। वो हमेश 140 करोड़ लोगों की बात करते हैं।

About bheldn

Check Also

कुंभ के लिए चली थी ‘K’ लिखी स्पेशल ट्रेनें, 1954 में रेलवे ने की थी खास तैयारी

नई दिल्ली, महाकुंभ -2025 की शुरुआत हुए अब एक हफ्ता हो चुका है. संगम तट …