मेलबर्न,
साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में मंगलवार (21 जनवरी) को एक रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. जिसमें सर्बिया के नोवाक जोकोविच की टक्कर स्पेन के कार्लोस अल्कारेज गार्फिया से हुई. जहां जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर-3 अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया.
37 साल के जोकोविच के लिए 21 साल के युवा अल्कारेज से टक्कर लेना आसान नहीं था. उन्हें पहले ही सेट में 4-6 से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद जोकोविच ने धांसू वापसी की और लगातार 3 सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला 3 घंटे और 37 मिनट तक चला.
जोकोविच ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. यह मुकाबला 24 जनवरी को होगा, जिसमें जोकोविच की टक्कर जर्मनी के वर्ल्ड नंबर-2 एलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगी. क्वार्टर फाइनल जीतने के साथ ही जोकोविच ने टेनिस जगत में अपनी बादशाहत कायम की है.
जोकोविच को ऑस्ट्रेलियन ओपन का बादशाह माना जाता है. उन्होंने पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा 10 बार यह ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है. इनके बाद दूसरा नाम महिला सिंगल्स में सेरेना विलियमस का आता है, जिन्होंने 7 बार यह खिताब अपने नाम किया. अल्कारेज के खिलाफ यह मुकाबला आसान नहीं था. ऐसे में यह जीत उनकी इस बादशाहत को दर्शाती है.
जोकोविच के पास इतिहास रचने का मौका
ATP रैंकिंग में 7वें नंबर पर काबिज जोकोविच इस समय सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी (पुरुषों में) हैं. यदि इस बार वो ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीतते हैं, तो इतिहास रच देंगे. वो टेनिस जगत (महिला-पुरुष) में सबसे ज्यादा 25 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले अकेले खिलाड़ी बनेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला टेनिस प्लेयर मार्गरेट कोर्ट (Margaret Court) ने भी 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर मार्गरेट को पछाड़ते हुए जोकोविच इतिहास रच देंगे. पुरुषों में दूसरे नंबर पर स्पेन के राफेल नडाल हैं, जिन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते.