MP: भिंड में सरकारी बाबू ने महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड

भिंड ,

भिंड जिले के तहसीलदार कार्यालय में एक महिला की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद राजस्व विभाग के एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया. यह घटना सोमवार को गोहद में तहसीलदार के कार्यालय में हुई और इसके तुरंत बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

गोहद के अनुविभागीय अधिकारी (SDM) पराग जैन ने कहा कि उन्होंने क्लर्क (सहायक ग्रेड 3) नवल किशोर गौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, क्योंकि वह एक महिला के साथ अभद्रता और मारपीट में शामिल प्रतीत होता है. गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने कहा कि पीड़िता की शिकायत के बाद गौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

FIR में कहा गया है कि 52 वर्षीय महिला और उसका पति सोमवार को अपनी जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री कराने के लिए तहसीलदार कार्यालय गए थे. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह पिछले छह महीने से प्रक्रिया कराने के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रही थी. आरोपी अधिकारी ने काम करने से इनकार कर दिया और महिला से बहस की. एफआईआर में कहा गया है कि क्लर्क ने उसे जूतों से पीटा और लात-घूंसों से मारा.

About bheldn

Check Also

BJP जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर क्या बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा-मैं महाकुंभ नहाने जरूर जाऊंगा

ग्वालियर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया …