टीम इंड‍िया की जर्सी से पाकिस्तान का नाम गायब, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले नया बखेड़ा… PCB को BCCI ने द‍िखाए तेवर

नई द‍िल्ली ,

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची और लाहौर) और इसके इतर दुबई में होंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होनी है. लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक नया बखेड़ा हो गया है. दरअसल, इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक पाकिस्तान का नाम इस बार भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नहीं होगा.

पाकिस्तान और दुबई में होने वाली आगामी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें भारत ने कथित तौर पर टीम इंड‍िया की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’ (मेजबान देश का नाम) छपे होने पर आपत्ति जताई थी. भारत अपने चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलने के लिए तैयार है, हालांकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान बना हुआ है.

पीसीबी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बीसीसीआई पर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाने से इनकार करके ‘क्रिकेट में राजनीति’ लाने का आरोप लगाया. इससे पहले, भारतीय बोर्ड ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था.

पीसीबी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर समाचार एजेंसी को बताया- बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति कर रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया. वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते, अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते हैं. हमारा मानना ​​है कि आईसीसी ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने हाइब्रिड-मॉडल को स्वीकार कर लिया था, लेकिन जर्सी के मेजबान नाम ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.

पीसीबी के बहुत जोर देने के बावजूद बीसीसीआई ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने पर अपना रुख नहीं बदला. अंत में पाकिस्तान बोर्ड को भारत की शर्तों पर सहमत होना पड़ा, हालांकि नए समझौते के तहत पीसीबी भविष्य में आईसीसी आयोजनों के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेज पाएगा.

चैम्पियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब लगभग एक महीने का समय रह गया है, अब फ‍िर एक नया विवाद सुर्खियों में है. चैम्पियंस ट्रॉफी के ल‍िए पाकिस्तान ने अब तक अपनी टीम घोष‍ित नहीं की है. वहीं भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में होंगे कुल 15 मैच
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ बाकी दो टीमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं. जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है. सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा. इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे. जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा. सेमीफाइनल मैचों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा. एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे. यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं.

About bheldn

Check Also

आज शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1200 अंक टूटा, बिखरे ये 10 स्‍टॉक

नई दिल्‍ली , अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद पड़ोसी …