लंबे समय से होटल में ठहरी, नरीमन पॉइंट के फाइव स्टार में मिली लाश का क्या राज?

मुंबई

दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वॉइंट स्थित एक पांच सितारा होटल में 60 वर्षीय एक महिला मृत पाई गई। मरीन ड्राइव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि विनौती मेहतान (60) का शव रविवार दोपहर को मिला। महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे, न ही उसकी मौत के संबंध में अभी तक कोई संदिग्ध चीज मिली है। मौत का सही कारण जानने के लिए विसरा का नमूना फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

कारमाइकल रोड निवासी 60 वर्षीय विनौती मेहतानी का शव नरीमन पॉइंट स्थित एक फाइव स्टार होटल में मिला। पुलिस उपायुक्त प्रवीण मुंधे ने कहा कि पोस्टमॉर्टम में शव पर कोई चोट नहीं पाई गई। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन हमने विसरा को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पिछले महीने भी एक दूसरे फाइव स्टार में ठहरी थीं
पुलिस ने बताया कि मेहतानी 6 जनवरी से होटल में अकेली रह रही थीं। उन्होंने करीब 24 घंटे तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और होटल के एक कर्मचारी ने रात में उन्हें खांसते हुए सुना। उन्होंने बताया कि दिसंबर में भी मेहतानी कुछ दिनों के लिए दक्षिण मुंबई के एक अन्य फाइव स्टार होटल में रुकी थीं।

फरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने उनके भाई को उनकी मौत की सूचना दे दी है।’ उन्होंने बताया कि वे नरीमन पॉइंट होटल के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। पुलिस फोरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। वह पिछले दो सप्ताह से होटल में रह रही थी। उसने 24 घंटे तक अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला था। यह घटना तब प्रकाश में आई जब उसने दरवाजे पर दस्तक देने और फोन पर कॉल करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया।

उठ रहे कई सवाल
मुंबई पुलिस विनौती की मौत के पीछे के राज खंगालने में लगी है। इस रहस्यमयी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर विनौती कौन थी? जाहिर है वह एक संपन्न घर की महिला थी तभी फाइव स्टार होटल में ठहरी थी। उसके परिवार में कौन-कौन है और वह आखिर होटल में क्यों रह रही थी। उसके पास इतने रुपये कहां से आए कि वह लंबे समय तक फाइव स्टार होटल में रह रही थी।

About bheldn

Check Also

राजस्थान : स्कूल में ‘गंदा काम’ करने वाले मास्टर-मास्टरनी पर चला चाबुक, अब होगा जिंदगी भर का पछतावा

जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले दिनों एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई …