जमीन से हजारों फीट ऊपर हवा में चलने वाले हवाई जहाज के अंदर क्लेश के कम ही वीडियो देखने को मिलते है। क्योंकि ज्यादातर लोग प्लेन के अंदर अपनी समझदारी का परिचय देते है। मगर इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में महिला अपने बगल बैठे आदमी पर कुछ इस कदर भड़की होती है कि उसे शांत कराने के लिए प्लेन में मौजूद क्रू-स्टाफ को आना पड़ता है।
लेकिन देखते ही देखते लड़ाई इतनी आगे बढ़ जाती है कि महिला उस पैसेंजर को वहां से हटाने के लिए कहने लगती है। जिसके चलते क्रू मेंबर्स भी उसे हटाने की कोशिश करते है। मगर वह भी अपने पर अड़ा रहता है। इस लड़ाई का वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स पोस्ट पर कमेंट करते नहीं थक रहे हैं। साथ ही, प्लेन में सकारात्मकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते भी नजर आ रहे हैं।
इसको बाहर निकालो…
क्लिप की शुरुआत में ही महिला पूरी तरह गुस्से में नजर आती। वह क्रू मेंबर्स से कहते है कि ‘मैं तुम्हें वार्निंग दे रही हूं, इसे बाहर निकालो वरना मैं इस आदमी के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ करूंगी।’ जब महिला उसे बास्टर्ड कहते हुए क्रू मेंबर्स से उसे बाहर निकालने की लिए कहती है। तो शख्स भी उसे बदले में ‘यू बॉस्टर्ड’ कह देता है। जिससे उस महिला का पारा और गर्म हो जाता है।
"Take him away. I'm warning you I'll make a big deal out of this man"
Men actually prefer sitting next to a kid than next to a lady. I know not all women, but avoiding all is the only way.#feminists #karen pic.twitter.com/LQxLUnzHta
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) January 20, 2025
फिर वह उसे बेहद ही घटिया और गंदा इंसान कहने लगती है। महिला पैसेंजर लगातार उस शख्स को बाहर निकलवाने के लिए अपील करती नजर आती है। जिसके चलते क्रू मेंबर्स उस शख्स से वहां से उठने की अपील करते नजर आते है। लेकिन वह पैसेंजर भी तैयार नहीं होता है। इस दौरान महिला लगातार यह कहती रहती है कि ‘मुझे इस बंदे से बात नहीं करनी है, इसे यहां से बाहर निकालो।’
करीब 35 सेकंड का यह वीडियो इसी क्लेश में खत्म हो जाता है। इस क्लिप को X पर @ShoneeKapoor ने पोस्ट करते हुए लिखा- “उसे ले जाओ। मैं तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं कि मैं इस आदमी के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ करूंगा।” पुरुष वास्तव में किसी महिला के बगल में बैठने की बजाय बच्चे के बगल में बैठना पसंद करते हैं। मैं सभी महिलाओं को नहीं जानता, लेकिन सभी से बचना ही एकमात्र रास्ता है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं। जबकि पोस्ट पर 150 से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं। जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं।
मैं तो बगल ही न बैठूं…
यूजर्स प्लेन में क्लेश करने वाली महिला पर कमेंट सेक्शन में जमकर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा- क्या हुआ। वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रही है। दूसरे यूजर ने कहा कि व्यक्ति को अपने साथ हुए उत्पीड़न, असुविधा और इससे हुई मानहानि के लिए एयरलाइन पर मुकदमा करना चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा कि मैं बस में किसी महिला के बगल में बैठने से भी कतराता हूं, मैं किसी महिला के बगल में खाली सीट पर बैठने से ज्यादा खड़ा रहना पसंद करता हूं। चौथे यूजर ने कहा कि सामान्यतः महिलाओं से बचें। वे आपके समय और ध्यान के लायक नहीं हैं। पैसा कमाएं और खुशी से जिएं।