UP: चेकिंग के दौरान हिंदू नेता की कार रोकने पर विवाद, दारोगा से कहासुनी पर हुई कार्रवाई

कौशांबी,

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गौ सेवा राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के प्रदेश सचिव की कार को जब दारोगा ने रोका तो जमकर बवाल हो गया. इतना ही नहीं आरोप है कि हिंदू नेता ने दारोगा से बदसलूकी भी की. दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ. आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और हिंदू नेता की कार, चालक और कार को थाने ले गई.

घटना मंझनपुर कोतवाली के कौशांबी जिला पंचायत गेट के पास की है. बताया जा रहा है कि यह वही कार है, जिसने 9 दिसंबर 2024 को बंजर गोइठहा निवासी अक्षत चौधरी को समदा चौराहा के पास टक्कर मारी थी, जिससे अक्षत का पैर टूट गया था. इस घटना को लेकर अक्षत के पिता सुभाष चंद्र ने मंझनपुर कोतवाली में कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया था.

इस केस की जांच मंझनपुर कोतवाली के एसआई अखंडानंद दुबे कर रहे थे। सोमवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान उन्होंने उस कार को पहचान लिया और थाने ले जाने का निर्देश दिया. इसी बात को लेकर गौ सेवा राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के प्रदेश सचिव अथर्व मिश्रा और दारोगा के बीच कहासुनी शुरू हो गई और दोनों के बीच जमकर बवाल हुआ.

मामले में DSP ने कही ये बात
डीएसपी शिवांक सिंह ने बताया कि मंझनपुर थाना क्षेत्र में एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक युवक का पैर टूट गया था. एक्सीडेंट की जांच के तहत कार को रोका गया था. इस दौरान कहासुनी होने लगी, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

About bheldn

Check Also

कुंभ के लिए चली थी ‘K’ लिखी स्पेशल ट्रेनें, 1954 में रेलवे ने की थी खास तैयारी

नई दिल्ली, महाकुंभ -2025 की शुरुआत हुए अब एक हफ्ता हो चुका है. संगम तट …