शामली ,
शामली जिले में यूपी STF ने सोमवार रात बड़ी मुठभेड़ को अंजाम दिया है. STF ने एनकाउंटर में 4 कुख्यात बदमाशों को मार गिराया है. एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील दत्त को भी गोलियां लगी हैं. उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के अस्पताल में रेफर किया गया है. मारे गए बदमाशों के पास से एक कार और बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. एनकाउंटर स्थल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो काफी खौफनाक हैं. मारे गए बदमाशों में गैंग का प्रमुख सदस्य अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात शामिल हैं.
कार के अंदर खून ही खून फैला दिख रहा है. बाहर गोलियों के कई निशान मौजूद हैं. शीशे चनचाचूर हो चुके हैं. मौके पर पिस्टल, तमंचा, देसी रायफल, कारतूस आदि पड़े नजर आ रहे हैं. कार के अंदर एक पिट्ठू बैग भी पड़ा है. आपको बता दें कि जिन 4 बदमाशों को एसटीएफ ने मार गिराया है, वह सभी मुस्तफा कग्गा गैंग से जुड़े थे. शामली पुलिस और STF के साथ एनकाउंटर में अरशद नाम के कुख्यात बदमाश को भी मार गिराया गया है. अरशद पर 1 लाख का इनाम घोषित था.
मारे गए ये चार बदमाश
20-21 जनवरी की रात शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र में यूपी एसटीएफ (मेरठ टीम) और कुख्यात मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्यों का आमना-सामना हुआ. STF को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें STF के इंस्पेक्टर सुनील दत्त को भी कई गोलियां लगी हैं. हालांकि, आखिर में एनकाउंटर में STF ने चारों बदमाशों को मार गिराया.मारे गए बदमाशों में गैंग का प्रमुख सदस्य अरशद, मंजीत, सतीश और एक अज्ञात शामिल हैं. पुलिस को अरशद की काफी समय से तलाश थी, मगर वह हाथ नहीं आ रहा था.
कौन था अरशद?
बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए 1 लाख के इनामी अरशद पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका था. अरशद के पिता का नाम जमील है. यह सहारनपुर के थाना गंगोह स्थित बड़ी माजरा के पास रहता था. इसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती के कई मामले थे. इसके ऊपर 17 से अधिक केस गंभीर मामलों में चल रहे हैं. अरशद के खिलाफ सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और हरियाणा के पनपत में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज थे. अरशद का नाम कई जिलों के अपराध रिकॉर्ड में सबसे ऊपर था.
रात में करीब 30 मिनट तक चली मुठभेड़
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, STF और बदमाशों की मुठभेड़ करीब 30 मिनट तक चली. इस दौरान दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं. दरअसल, STF को गुप्त सूचना मिली थी कि अरशद अपने साथियों के साथ झिंझाना थाना क्षेत्र से गुजरने वाला है.
STF और पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने की कोशिश की. मगर बदमाशों ने पुलिस और STF को देखते ही उनपर गोली चला दी. इसके बाद STF ने भी मोर्चा संभाला. करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में अरशद और उसके तीन साथी घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.