‘धोबी समाज के लिए बनेगा कल्याण बोर्ड’, दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

नई दिल्ली,

दिल्ली चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल दिल्लीवासियों को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धोबी समाज के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है.केजरीवाल ने आज (21 जनवरी) दिल्ली में धोबी समाज कल्याण बोर्ड के गठन का ऐलान कर दिया है. धोबी समाज के लिए ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा,’ मैं दिल्ली में धोबी समाज की मांगों को स्वीकार करता हूं.’

समाज की उन्नति के लिए काम करेगा बोर्ड
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा,’AAP चीफ और दिल्ली का मुख्यमंत्री उम्मीदवार होने के नाते में यह ऐलान करता हूं कि मैं धोबी समाज कल्याण बोर्ड का गठन करूंगा. यह बोर्ड समाज की प्रगति और उन्नति के लिए काम करेगा. समाज के लोगों के कार्य स्थलों का नियमितीकरण, लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.’

छात्रों के लिए तैयार की जाएगी स्कीम
दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा,’धोबी समाज के लोगों को बिजली और पानी घरेलू दरों पर दिया जाएगा. समाज के लिए बनाए जाने वाला बोर्ड धोबी समुदाय के छात्रों के लिए उचित छात्रवृत्ति की स्कीम तैयार करेगा.’

…ताकी योजनाओं का मिल सके लाभ
केजरीवाल ने आगे कहा,’समाज के लिए बनाए जाने वाला बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि समुदाय के सदस्यों को दिल्ली सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.’ बता दें कि आज प्रेस कांफ्रेंस के जरिए यह बातें कहीं, जिसमें उनके साथ धोबी समाज के लोग भी मौजूद थे.

About bheldn

Check Also

राहुल गांधी की दिल्‍ली में बंपर रैलियां, क्‍या निशाने पर अब भी भाजपा ही है?

नई दिल्ली, राहुल गांधी के दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सीरियस होने के कई कारण …