‘आपको नौकरी से निकाल दिया गया है’, डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए चार लोगों को किया बर्खास्त

वॉशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के जरिए चार अधिकारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले समय में एक हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा। जिन लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा ट्रंप ने की उन्हें उनके पूर्ववर्ती जो बाइडेन की ओर से नियुक्त किया गया था।

ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने एक पोस्ट में लिखा, ”मेरा राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय सक्रिय रूप से पिछले प्रशासन से एक हजार से ज्यादा राष्ट्रपति की ओर से की गई नियुक्तियों की पहचान करने और उन्हें हटाने की प्रक्रिया में है, जो मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (अमेरिका को फिर से महाने बनाने) के हमारे दृष्टिकोण से मेल नहीं खाते।” उन्होंने लिखा, ”इसे इन चार व्यक्तियों के लिए बर्खास्तगी के ऑफिशियल नोटिस के रूप में माना जाए और जल्द ही कई और लोगों के नाम आने वाले हैं।”

डोनाल्ड ट्रंप ने किन लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा की?
राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, ”प्रेसिडेंट की स्पोर्ट्स, फिटनेस एंड न्यूट्रिशन काउंसिल से जोस एंड्रेस, नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर एडवाइजरी काउंसिल से मार्क मिल्ली, विल्सन सेंटर फॉर स्कॉलर्स से ब्रायन हुक और प्रेसिडेंट की एक्सपोर्ट काउंसिल से कीशा लांस बॉटम्स – आपको बर्खास्त किया जाता है!” अपनी पोस्ट में ट्रंप ने अधिकारियों के लिए जिस ‘यू आर फायर्ड’ फ्रेज का उल्लेख किया, वो कभी उनकी ओर से अमेरिकन टीवी शो ‘द अप्रेन्टिस’ में बोला जाने वाला सिग्नेचर फ्रेज था। ट्रंप ने कई वर्षों तक इस शो के होस्ट की भूमिका निभाई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सरकारी संस्थाएं आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण बदलावों के लिए तैयारी कर रही हैं, क्योंकि ट्रंप सिविल सेवा में कटौती और दक्षता में सुधार के संबंध में अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।

About bheldn

Check Also

गाजा, लेबनान, सीरिया… इजरायल को जीत दिलाकर IDF चीफ ने दिया इस्तीफा, 7 अक्तूबर हमले की जिम्मेदारी ली

तेल अवीव इजरायल डिफेंस फोर्सेज के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने इस्तीफे …