दिल्ली के हरि नगर में केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, AAP चीफ बोले- अमित शाह के आदेश पर हो रहा ये सब

नई दिल्ली,

आम आदमी पार्टी चीफ और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर खुद पर हमले की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। हमले के लिए बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।’ बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच तनातनी काफी बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।

इससे पहले 18 जनवरी को भी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करवाने के आरोप लगाए थे। आम आदमी पार्टी ने कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा हार के डर से बौखला गई है, यही वजह है कि उसने अपने गुंडों से आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है।

पहले भी लगाया बीजेपी पर हमले का आरोप
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘हार के डर से बौखलाई भाजपा, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वह प्रचार ना कर सकें। भाजपा वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’

About bheldn

Check Also

‘सेना और अर्धसैनिक बलों के वेतन को करें इनकम टैक्स फ्री’, संसद में चंद्रशेखर की मांग

नई दिल्ली, संसद का बजट सत्र चल रहा है. बजट सत्र के छठे दिन लोकसभा …