महाकुंभ में VIP और VVIP गेस्ट के लिए मिल रही हैं अलग ही सुविधाएं, अंदर की खास व्यवस्था देख कहेंगे ‘क्या बात’

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले को लेकर रोज कुछ ना कुछ नया सुनने को मिलता है। कभी श्रद्धालुओं की करोड़ों की भीड़ यहां पहुंच रही है, तो कभी सुनने को मिलता है कि बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां दस्तक दे रही हैं। इस बीच आज हम आपको बताते हैं VIP और VVIP को लेकर यहां क्या खास इंतजाम किए गए हैं।

बताया जा रहा है, इन व्यवस्थाओं में 24×7 कंट्रोल रूम, प्रोटोकॉल अधिकारियों की तैनाती की गई है, और 250 टेंट क्षमता वाले सर्किट हाउस शामिल किए गए हैं, जहां खास अतिथियों के रुकने की सुविधा है। ये सब सुनने के बाद आप भी सोच रहे हैं कि महाकुंभ में भी ऐसे इंतजाम हो सकते हैं। बता दें, मेले में 15 केंद्रीय और 21 राज्य विभागों के कैम्प भी बनाए गए हैं, जहां विभाग अधिकारियों के रुकने की व्यवस्था है।

कंट्रोल रूम और प्रोटोकॉल व्यवस्था
​महाकुंभ के दौरान VIP और VVIP के लिए 24 घंटे एक्टिव कंट्रोल स्थापित किए गए हैं। इस कंट्रोल रूम में अधिकारी और कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं, जो यहां मिलने वाले अनुभवों की सुविधा का ध्यान रखते हैं। इसके अलावा, मेला क्षेत्र में कई सेक्टरों के लिए भी जिम्मेदार अधिकारी तैनात किए गए हैं, ताकि प्रोटोकॉल का सही पालन किया जा सके।

सर्किट हॉउस और टेंट सिटी का इंतजाम
महाकुंभ में खास व्यक्तियों के लिए 5 अलग-अलग जगहों पर सर्किट हाउस बनाए गए हैं। इन सर्किट हाउस में 250 टेंट की क्षमता रखी गई है, जहां VIP और VVIP ठहर सकेंगे। इसके अलावा, मेले क्षेत्र में एक बड़ी टेंट सिटी भी बनाई गई है, जिसमें 2200 दूसरे कॉटेजेस हैं। इनकी बुकिंग आप महाकुंभ मेला की ऑफिशियल साइट पर जाकर कर सकते हैं।

विभाग के लिए कैंप और रुकने की व्यवस्था
महाकुंभ में केंद्र और राज्य सरकार के पूरे 36 विभागों ने अपने अधिकारीयों के लिए कैंप तैयार करवाए हैं। इन कैंपों में अधिकारियों के रुकने के लिए कॉटेज की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही, जिला प्रशासन ने VIP और VVIP के लिए 21 अतिथि गृहों में कुल 314 कमरे तैयार किए हैं।

घाट और जेटी की भी है सुविधाएं
​महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए स्नान की सुविधा के लिए घाट तैयार किए गए हैं। इन घाटों पर नदी में जेटी और मोटर बोट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, ताकि श्रद्धालु आसानी से स्नान कर सकें। ये व्यवस्था खास रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए है, जो अधिकतर समय घाटों पर बिताते हैं। महाकुंभ मेला में VIP और VVIP के लिए शानदार और सुविधाजनक व्यवस्था रखी गई गई, ताकि सभी श्रद्धालु और अतिथियों को बेहतरीन अनुभव मिल सके।

कैसे पहुंचे महाकुंभ
रेल मार्ग से:
दिल्ली से प्रयागराज के लिए कई ट्रेनें उपलब्ध हैं, जिनमें हैं:
प्रयागराज एक्सप्रेस (12418): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 10:10 बजे निकलती है और सुबह 6:50 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचती है। यात्रा समय लगभग 8 घंटे 40 मिनट है।
वंदे भारत एक्सप्रेस (22436): दिल्ली से सुबह 6:00 बजे निकलती है और दोपहर 12:08 बजे प्रयागराज पहुंचती है। यात्रा का समय करीबन 6 घंटे 8 मिनट है।
हवाई मार्ग से:
एयर इंडिया ने महाकुंभ 2025 के दौरान दिल्ली से प्रयागराज के बीच रोज फ्लाइट चलाने की घोषणा की है:
1 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक:
दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होकर 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
वापसी फ्लाइट 14:50 बजे प्रयागराज से उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
सड़क मार्ग से:
दिल्ली से प्रयागराज की दूरी लगभग 700 किलोमीटर है, जिसे आप एनएच-19 के माध्यम से लगभग 11 घंटे में तय कर सकते हैं।
प्रयागराज पहुंचने के बाद महाकुंभ स्थल तक कैसे पहुंचें:
प्रयागराज में कुल 9 रेलवे स्टेशन हैं, जिनसे महाकुंभ स्थल की दूरी अलग-अलग है:
प्रयागराज जंक्शन: मेले की दूरी 11 किलोमीटर।
प्रयागराज संगम: मेले की दूरी 2.5 किलोमीटर।
प्रयाग जंक्शन: मेले की दूरी 9.5 किलोमीटर।हर रेलवे स्टेशन से महाकुंभ स्थल तक पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और कैब आसानी से उपलब्ध हैं।

About bheldn

Check Also

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को दिख रही हार, इसलिए पुराने मुद्दों को दे रही हवा, आनंद परांजपे का दावा

मुंबई: अजित पवार की पार्टी एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने …