भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में एसएम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक बीके सिंह, महाप्रबंधक (मासं), डॉ. गिरिश एन प्रताप, प्रमुख चिकित्सा सेवा (सर्जरी), तुलसी राम धुर्वे, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (टीजीएम), 07 पर्यवेक्षक एवं 01 कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन के द्वितीय पारी को सार्थक बनाएं और स्वस्थ रहते हुए अधिक से अधिक आनंद उठाएं।
भेल से एक जीएम सहित 11 अधिकारी—कर्मचारी हुए रिटायर
बीएचईएल भोपाल यूनिट से शुक्रवार को एक जीएम सहित 11 अधिकारी—कर्मचारी रिटायर हुए। इस मौके पर भेल के गेट नंबर—1,5 और 6 पर भेल असिस्टेंट इंजीनियर्स एवं अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश मालवीय के नेतत्व में रिटायर अधिकारी—कर्मचारियों का फूल—माला से स्वागत किया। भेल से महाप्रबंधक बीके सिंह, डिप्टी इंजीनियर पीके शर्मा, आरके सरोज, केएस मंडलोई, अर्जुन पाटिल, गुरुमन सिंह आदि ने कारखाने से अपनी सेवाओं को अलविदा कहा। स्वागत करने वालों में आरके खरे, मोेहन सेन, के विश्वनाथ शामिल हैं।