ममता कुलकर्णी संन्यास लेकर बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, कभी अपने स्टाइल से कर देती थीं सबको पस्त

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लाखों- करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भला कौन नहीं जानता। हसीना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई, तो अब वह संन्यासी हो गई हैं। 25 साल बाद भारत लौटी ममता ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम तट पर पिंडदान किया। जिसके बाद वह किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं और अब उनकी पहचान यामाई ममता नंद गिरी के नाम से होगी।

कभी पर्दे पर अपने एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक्स से सबको दीवाना बनाने वाली ममता महाकुंभ मेला में भगवा रंगे के कपड़े, माथे पर चंदन, कंधे पर झोला और गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर किन्नर अखाड़े में पहुंची थीं। जहां हर कोई उनका बदला हुआ रूप देखता रहा गया। पूर्व अभिनेत्री के पुराने लुक्स अब सोशल मीडिया पर छा गए हैं। जहां वह कभी साड़ी, तो कभी ड्रेस पहने नजर आईं।

जब ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा
52 साल की ममता ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई बड़े सितारों के साथ किया, तो काफी समय पहले ही उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। लेकिन, वह जब भी किसी फिल्म में दिखतीं या उनकी फोटोशूट सामने आता, उनकी अदाओं पर सब फिदा हो जाते। अब यहां ही देख लीजिए, ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस में वह अपना जलवा बिखेर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ डीप नेकलाइन वाली शॉर्ट ड्रेस में भी उनका अदाएं देखते ही बनी। हालांकि, अब उनका अंदाज पूरी तरह से बदल गया है।

About bheldn

Check Also

रामदेव महाकाल से डरो… ममता कुलकर्णी बोलीं- धीरेंद्र शास्त्री बच्चा है, जितनी उसकी उम्र, उतना मैंने ध्यान किया

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने हाल ही में आध्यात्मिक जीवन अपनाया और उन्हें महाकुंभ मेले …