पुलिस ने की बीएचईएल के एजीएम हैड से पूछताछ

भोपाल

भेल भोपाल यूनिट की भी अजीबो—गरीब दास्तां है। कारखाने के मानव संसाधन विभाग पर कभी नेता हावी रहते हैं तो कभी अफसर। आज कल इस विभाग से ज्यादातर नेता भीतर से कुछ ज्यादा ही नाराज हैं। वहीं कर्मचारी विभाग के कुछ अफसरों द्वारा जबरन प्रताड़ना की बात करते दिखाई देते हैं, लेकिन शिकायत करने का साहस नहीं दिखा पाते। दरअसल कोई नेता शिकायत करे या न करे, लेकिन एक नेता के खास कर्मी ने इस विभाग के मुखिया की शिकायत प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक कर डाली। जब यहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो ले देकर थाने में मुखिया की शिकायत कर डाली वह भी इस पावर के साथ कि पुलिस कारखाने के विभाग के मुखिया के पास पूछताछ करने जा पहुंची। कर्मचारियों की प्रताड़ना को लेकर यह तक पूछने की चर्चाएं हैं कि आखिर आप पढ़े—लिखें अफसर होकर आम कर्मचारी को क्यों परेशान करते हैं। साहब ने सही जवाब दिया या नहीं इसकी खबर तो नहीं है हां यह जरूर है कि बार—बार एक कर्मी को चार्जशीट देने व प्रताड़ित करने का मामला जरूर सामने आया है। दूसरी ओर कुछ लोग इस मामले को स्पोटर्स क्लब से जोड़कर भाजपा के एक पावरफुल मंत्री का नाम लेते हुए भी नहीं थकते। खबर है कि विभाग के मुखिया को पुलिस ने सोमवार को थाने में तलब किया है। ऐसे में शीर्ष प्रबंधन मामले की जांच क्यों नहीं कर रहा है यह समझ से बाहर है। हालांकि भेल प्रवक्ता इस मामले को द्वेषता की बात बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं।

About bheldn

Check Also

आखिर भेल में कॉपर चोर कौन है!

केसी दुबे, भोपाल महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल भोपाल यूनिट के कारखाने में …