रोहित ने उड़ाए 3 छक्के, फिर घटिया शॉट खेलकर हुए आउट, आबिद मुश्ताक ने एक हाथ से लपका करिश्माई कैच

मुंबई:

भारत के हर क्रिकेट फैंस को सिर्फ एक ही बात का इंतजार है। वह यह कि टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान हिटमैन किसी भी तरह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म हासिल कर लें, लेकिन यह होते अभी तक दिख नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान प्लेइंग-11 में अपना स्थान गंवाने वाले रोहित शर्मा ने फॉर्म पाने के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर जैसी छोटी टीम के खिलाफ भी वह दोनों ही पारियों में फेल रहे।

पहली पारी में 3 रन बनाकर आउट होने वाले रोहित शर्मा दूसरी पारी में कुछ आक्रामक दिखे, लेकिन 28 रन बनाकर अपना विकेट बड़े ही अजीब शॉट पर गंवा बैठे। पहली पारी में उन्हें 3 रन पर उमर नजीर ने आउट किया था तो दूसरी पारी में युद्धवीर सिंह ने शिकार बनाया।युद्धवीर की गेंद पर आबिद मुश्ताक ने एक हाथ से करिश्माई कैच लपका। हालांकि, रोहित ने इस पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए, जिसने फैंस को थोड़ी राहत जरूर दी। रोहित शर्मा से हर किसी को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह नाकाम हुए हैं।

https://x.com/academy_dinda/status/1882671950780420427?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1882671950780420427%7Ctwgr%5E4d75a0e683ad8b7169991d54c56d9dce03642f6c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fwatch-rohit-sharma-hit-3-sixes-then-out-on-poor-shot-abid-mushtaq-took-a-miraculous-catch-in-mumbai-vs-jammu-and-kashmir-ranji-trophy%2Farticleshow%2F117512872.cms

उन्हें पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। यानी वह अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं, जबकि उससे पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस तरह से रोहित के पास फॉर्म पाने का आखिरी मौका वनडे सीरीज ही रहेगी। अगर यहां चूकते हैं तो सिलेक्टर्स भी टेंशन में आ जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्होंने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखा। हालांकि, इस बीच इन तीनों की ही फॉर्म खराब हो गई।

About bheldn

Check Also

413 दिनों का इंतजार हुआ खत्म… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की इंग्लैंड पर शानदार जीत

नागपुर: टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ …