कंप्यूटर साइंस में किया टॉप, गरीब परिवार की थी आशा, ट्रेन में सेल्फी के चक्कर में गई जान, रुला देगी ओडिशा की ये घटना

भुवनेश्वर:

ओडिशा के क्योंझर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तांगिरिपाल रेलवे स्टेशन के पास सेल्फी लेने की कोशिश में एक युवती ट्रेन से गिरकर जान गंवा बैठी। मृतका की पहचान खिरेइतांगिरी ग्राम पंचायत के दलांग गांव की 20 वर्षीय नम्रता बेहरा के रूप में हुई है। नम्रता अपने चार दोस्तों के साथ पुरी-बरबिल एक्सप्रेस से लौट रही थी। तभी यह हादसा हुआ। एक ट्रैकमैन ने लड़की को ट्रेन से गिरते देखा और तांगिरिपाल स्टेशन अधिकारियों को सूचित किया। सूचना मिलने पर रेलवे और हरिचंदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, नम्रता बेहरा अपने चार दोस्तों के साथ पुरी-बरबिल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान वह तांगिरिपाल स्टेशन के पास सेल्फी लेने की कोशिश कर रही थी। तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह ट्रेन से नीचे गिर गई। हादसे के बाद घरवालों में कोहराम मचा हुआ है।

कंप्यूटर साइंस में किया था टॉप
सूत्रों के मुताबिक, नम्रता बेहरा ने हाल ही में एक निजी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में टॉप किया था। उसके पिता बिजयानंद बेहरा एक सब्जी विक्रेता हैं और उसकी मां एक गृहिणी हैं। यह घटना उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा है।

पुलिस ने क्या कहा?
जाजपुर-क्योंझर रोड के रेलवे पुलिस के SI सुशांत सेठी ने कहा कि हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह वाकई एक सेल्फी हादसा था या कुछ और। पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है जो उसके साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे। इस दुखद घटना ने एक बार फिर सेल्फी लेने के दौरान सावधानी बरतने की ज़रूरत को बल दिया है।

About bheldn

Check Also

अशोक गहलोत ने भी फोन टैपिंग पर उठाए सवाल, बोले- डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का फोन टैप होना गंभीर, सच्चाई सामने आनी चाहिए

जयपुर भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की ओर से अपनी सरकार …