भेल भोपाल।
टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट भेल चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ट्रैक्शन टाईगर ने सुपर एससीआर को हराया। ट्रैक्शन टाईगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों मे 106 रन बनाकर 107 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 8 ओवरों मे 71 रन ही बना सकी। इस प्रकार ट्रैक्शन टाईगर ने आसान जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। हेमंत शेन्डे को मैन आफ द मैच घोषित किया गया, उन्होंने नाबाद रहते हुए 55 रनों का योगदान दिया एवं 2 विकेट झटके।