महाकुंभ में करोड़ों की भीड़ उमड़ रही है, श्रद्धालुओं का रेला पहुंच रहा है. क्या अमीर, क्या गरीब, क्या आम इंसान और क्या हस्तियां सब कोई इस पावन अवसर पर स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच, बॉलीवुड हस्तियां भी चुपचाप जा रही हैं और महाकुंभ में दिव्य स्नान कर रही हैं.
एक्ट्रेस पूनम पांडे मौनी आमवस्या के मौके पर प्रयागराज के कुंभ नगरी पहुंचीं. महाकुंभ में पहुंचीं पूनम पांडे ने पहले ही ऐलान किया था कि वो महाकुंभ जाएंगी. संगम तट पर उन्होंने स्नान के बाद बोट में बैठकर कुछ देर सैर भी की. उन्होंने सारे डुबकी लगाने की बाद फोटो पोस्ट करते हुए इंस्टा पर लिखा- ‘सब पाप धुल गए मेरे.’
भगदड़ के बाद क्या कहा
मौनी आमवस्या की रात प्रयागराज में संगम नोज पर भगदड़ को लेकर भी पूनम पांडे ने दुख व्यक्त किया है. पूनम पांडे ने भी मौनी आमवस्या के दिन ही स्नान किया. उन्होंने अपनी स्टोरी में कहा- मौनी आमवस्या के दिन जो हादसा हुआ वो बहुत दुखद है. फिर भी लोग यहां मौजूद है, पहले की तरह ही भीड़ है. शक्ति कम हो जानी चाहिए पर श्रद्धा कम नहीं होनी चाहिए.
अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड रोल्स के कारण जाने जाने वाली पूनम पांडे ने संगम तट पर डुबकी लगाते वक्त महाकाल लिखा हुआ शर्ट पहन रखा था. संगम में डुबकी लगाने के बाद पूनम पांडे हाथ जोड़े हुए प्रार्थना कर रही हैं.
वहीं दूसरी वीडियोज में वो मेले में बैठे लोगों के बीच हैं. संगम तट पर बोट में बैठकर पूनम पांडे ने गंगा-यमुना की लहरों के बीच पंक्षियों को दाना भी दिया. इस दौरान उन्होंने अपने ललाट पर तिलक लगा रखा था. उन्होंने अपनी सिर पर काले रंग का दुपट्टा भी डाल रखा है. बता दें कि कुछ दिन पहले पूनम पांडे ने कहा था कि वो कुंभ में स्नान करने प्रयागराज जाएंगी.