बीएचईएल भोपाल यूनिट में चार दिवसीय ग्राहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

भेल भोपाल।

मेसर्स एनटीपीसी के अधिकारियों के लिए पावर ट्रांसफार्मर डिजाइन, स्थापना, कमीशनिंग, रखरखाव एवं संचालन पर चार दिवसीय ग्राहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अविनाश चंद्रा, महाप्रबंधक (डब्ल्यूईएक्स, एमओडी, एलजीएक्स एवं टीसीबी ऑपरेशन) ने किया । इस अवसर पर एमजी ठकार, अपर महाप्रबंधक (टीएक्सएक्स), सुरेखा बन्‍छोर, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक (एचआरडी), संकाय जितेंद्र कुमार, प्रबंधक (टीआरई) एवं एचआरडी स्टाफ भी उपस्थित थे।
श्री चन्‍द्रा ने कहा कि बीएचईएल के पास वर्तमान में 1,60,000 करोड़ का पर्याप्त ऑर्डर बुक है जो दोनों संगठनों के बीच विश्वास और सहयोग को रेखांकित करता है। उन्होंने परिचालन अंतराल को कम करने और उपकरणों के महत्‍व के बारे में आपसी समझ बढ़ाने में इस तरह के प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना की तथा प्रतिभागियों से उपकरणों के महत्व को समझने और निरंतर सीखने पर जोर दिया।
श्री ठकार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेसर्स एनटीपीसी हमारा सम्मानित ग्राहक और उपयोगकर्ता है। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्‍यवाद उमेश कुमार सावले, प्रबंधक (एचआरडी) ने किया।

About bheldn

Check Also

शहीद दिवस के अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार ने दी मौन श्रद्धांजलि

हरिद्वार। शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस …