ट्रेन के क्रॉस होते समय रेलवे क्रॉसिंग का फाटक बंद कर दिया जाता है। ताकि कोई भी व्यक्ति दुर्घटना का शिकार न हो। लेकिन अगर फिर भी ट्रेन की पटरियों पर कोई चीज आ जाए, तो सब कुछ ट्रेन चला रहे लोको पायलट की समझदारी पर निर्भर करता है। उस परिस्थिति में लिया गया उसका फैसला ही, पैसेंजर्स की जिंदगियों को फैसला करता है।
महाराष्ट्र के जालना में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मुंबई से नांदेड़ जा रही तपोवन एक्सप्रेस के रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा ट्रक आ खड़ा मिला। इस परिस्थिति में लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत ट्रेन रोक दी, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। अब इस घटना के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे है, जिस पर लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं।
रेलवे ट्रैक पर आया ट्रक…
इंटरनेट पर इस घटना के कई वीडियो वायरल है, जिसमें ट्रेन के सामने फंसे ट्रक को देखा जा सकता है। इस नजारे को अपनी आंखे से देखने के लिए पटरी पर सैकड़ों लोगों की भीड़ भी देखी जा सकती है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के पटरी पर ट्रक देखते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। जिसके चलते ट्रेन में बैठे सभी यात्रियों की जान बच गई।
Jalna, Maharashtra: The Tapovan Express, traveling from Mumbai to Nanded, narrowly avoided a collision with a truck. The train driver swiftly halted the train, preventing a potential disaster pic.twitter.com/h1NAPdx8DR
— IANS (@ians_india) January 31, 2025
@jayprakashindia ने X पर 3 वीडियो और 1 तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- महाराष्ट्र का जालना में बड़ा ट्रेन हादसा टला। मुंबई से नांदेड़ जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस के सामने ट्रक आया। लोको पायलट की सूझ बूझ से टला हादसा। रेल पटरी पर ट्रक देख ट्रेन को ब्रेक लगा कर रोक। ट्रक पटरी पर करने की कोशिश कर रहा था, तभी पटरी के बीच में फंस गया।
टला बड़ा ट्रेन हादसा…
X पर @Raajeev_Chopra ने 1 वीडियो और 1 तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- महाराष्ट्र का जालना में बड़ा ट्रेन हादसा टला। मुंबई से नांदेड़ जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस के सामने ट्रक आया। लोको पायलट की सूझ बूझ से टला हादसा।
तपोवन एक्सप्रेस…
X पर @ians_india ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- महाराष्ट्र के जालना में मुंबई से नांदेड़ जा रही तपोवन एक्सप्रेस एक ट्रक से टकराने से बाल-बाल बची। ट्रेन चालक ने संभावित दुर्घटना को टालते हुए तेजी से ट्रेन रोक दी।