बिहार: हमके मरदे चाहीं भूमिहार राजा जी… डांस स्टेज पर दोस्त के तिलक में दोस्त का लाइव मर्डर

गया:

हमके मरदे चाहीं भूमिहार राजा जी… यही गाना बज रहा था और डांसर के बगल में अंजनी कुमार मंच पर खड़ा था। अपने दोस्त के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए कोंच थाना क्षेत्र के तुतुरखी गांव में गया था। तिलक समारोह के दौरान अंजनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसका लाइव वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हुआ है।  अंजनी (27), कोंच के पाली गांव का रहने वाला था।

दोस्त के तिलक में दोस्त का मर्डर
बताया जा रहा है कि अंजनी घर का इकलौता चिराग था। घटना मंगलवार रात करीब 1 बजे की है। तिलक समारोह में डांस प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान मंच पर मौजूद अंजनी कुमार को एक व्यक्ति ने पिस्टल से गोली मार दी। गोली सीधे अंजनी की कनपटी में लगी, जिससे वो मौके पर ही ढेर हो गया। गोली चलाने का लाइव वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है। घटना के बाद तिलक समारोह में अफरातफरी मच गई।

मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने
इस सनसनीखेज वारदात के वीडियो में अंजनी कुमार मंच पर डांस कर रही लड़कियों के साथ खड़ा नजर आ रहा है। मंच के सामने बैठे हथियारधारी लोगों में से एक व्यक्ति ने पिस्टल निकाली और अंजनी को निशाना बनाकर गोली चला दी। गोली लगते ही अंजनी मंच से नीचे गिर गया। मृतक के मामा नरेश सिंह और चाचा रामाशीष शर्मा और ममेरा भाई अखिलेश कुमार का कहना है कि हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है।

चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप
अंजनी के परिवार वालों का आरोप है कि ये घटना बीते पैक्स चुनाव की दुश्मनी के चलते हुई। परिवार ने तुतुरखी निवासी महेश शर्मा और अंगराही के मुखिया पिंटू शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ये हत्या आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और वीडियो को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

About bheldn

Check Also

अखिलेश यादव के कफन वाले बयान के बाद काशी में सपाइयों ने किया चुनाव आयोग का पिंडदान, बीजेपी पर लगाए आरोप

वाराणसी , मिल्कीपुर उपचुनाव में हुई कथित धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन …