बुरे फंसे BJP नेता करनैल सिंह, सत्येंद्र जैन ने दर्ज कराया मानहानि का केस, जानें क्या है मामला?

पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीजेपी नेता करनैल सिंह के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है. राउज एवेन्यू कोर्ट में 6 फरवरी को मामले की सुनवाई होगी. आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने करनैल सिंह पर मीडिया चैनल को झूठे और अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया है.

जैन के मुताबिक, करनैल सिंह ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने उनके घर से 37 किलो सोना बरामद किया, उनके नाम पर 1100 एकड़ जमीन है और उन्होंने भ्रष्टाचार करके संपत्ति बनाई. इसके अलावा, करनैल सिंह ने कथित तौर पर यह भी कहा कि सत्येंद्र जैन ने भारी मनी लॉन्ड्रिंग की, वह भू-माफिया हैं और उन्हें फिर से जेल भेजा जाएगा. आप नेता सत्येंद्र जैन ने करनैल सिंह के आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उनके खिलाफ झूठी बातें फैलाकर छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.

सत्येंद्र जैन पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल जा चुके हैं. 2022 में ईडी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें लगभग एक साल तक जेल में रहना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सत्येंद्र जैन 2023 में बाहर आए. हालांकि, आप का कहना है कि यह केस पूरी तरह राजनीतिक बदले की भावना से किया गया था.

सत्येंद्र जैन ने जेल में रहते हुए स्वास्थ्य कारणों के चलते भी सुर्खियां बटोरी थीं. जेल में मसाज का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने सत्येंद्र जैन पर पर निशाना साधा था. बता दें कि मामला ऐसे समय में आया है जब आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को भी प्रवर्तन निदेशालय ने कई बार समन भेजा था.

बीजेपी कर रही सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग-AAP
आप नेताओं का आरोप है कि बीजेपी ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल करके विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है. वहीं, बीजेपी का कहना है कि आप सरकार में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है और उसके नेता इसका बचाव कर रहे हैं. अब 6 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट में करनैल सिंह को सफाई देनी होगी. अदालत में झूठे आरोप साबित होने पर करनैल सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल, बीजेपी की ओर से इस केस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मामला दिल्ली की राजनीति में नया विवाद जरूर खड़ा कर सकता है.

About bheldn

Check Also

PM मोदी के बगल में चिराग, फोटो फ्रेम से आउट मांझी! कुछ दिन पहले बिहार की रैली में औकात दिखाने की कही थी बात

पटना बिहार के सियासी गलियारे में दिल्ली से आई एक फोटो शूट से हलचल मच …