जयपुर,
अब राजस्थान में यूनिवर्सिटी में चांसलर को कुलगुरु और वाइस चांसलर को प्रति कुलगुरु कहा जाएगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कैबिनेट ये अहम फैसला लिया है. इसके साथ ही आज के कैबिनेट में राजस्थान डेटा पॉलिसी को भी लागू किया गया है. चांसलर और वीसी के पदनाम में बदलाव एक बड़ा फैसला है. अब इसे कैबिनेट से भी मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा लॉजिस्ट्क और युवा नीति का भी अनुमोदन किया गया है. साथ ही राजस्थान टेक्सटाइल पॉलिसी को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. राजस्थान के सीएम ने काफी पहले युवा नीति की घोषणा की थी.
युवा नीति की पहले की थी घोषणा
पहले भी कई बार सीएम भजनलाल शर्मा युवा नीति को लेकर घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य के युवाओं की प्रगति के लिए युवा नीति लाई जाएगी. इससे युवाओं को शिक्षा और रोजगार में पहले से ज्यादा सहूलियतें होंगी. इसके तहत फंडिंग, प्रशिक्षण, नौकरियां और भर्तियों को सहज और सरल बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने नए पदों पर भर्तियों और पदसृजन की बात भी कही थी. अब इस कैबिनेट में युवा नीति को अप्रूवल देकर उन्होंने युवाओं की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर दिया है.