भेल के सैकड़ों श्रमिकों ने विशाल वाहन रैली कर श्रमायुक्त को ज्ञापन सौंपा

भेल भोपाल।

मध्यप्रदेश के लाखों श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण आदेश एवम एरियर सहित भुगतान को लेकर भेल वर्क्स कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक एकता यूनियन द्वारा बीएचईएल के 05 नम्बर गेट से सैकड़ों श्रमिकों की विशाल वाहन रैली नर्मदा भवन पहुंची एवं वेतन पुनरीक्षण आदेश जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर श्रमायुक्त के नाम भेल के हजारों श्रमिकों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।

यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष मेहर अली ने बताया मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाखों मध्यप्रदेश के श्रमिकों के वेतन पुनरीक्षण आदेश पर हाइकोर्ट से स्टे हटने के बाद भी अभी तक श्रमायुक्त द्वारा आदेश जारी नहीं किया गया है। जिससे मध्यप्रदेश के लाखों श्रमिकों में लगातार निराशा उत्पन्न हो रही है। जिसको लेकर भेल श्रमिक यूनियन द्वारा पूर्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। भेल के हजारों श्रमिकों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया था। आज यह हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन श्रमायुक्त के नाम सौंपकर यूनियन की मांग है कि जल्द वेतन पुनरीक्षण आदेश एवं एरियर सहित भुगतान करवाया जाये।

रैली में यूनियन के अवधेश कुशवाहा,दिलदार खान,कमलेश गुप्ता,आरिफ खान,फ़िरोज़ खान,नरेश शिकरवार,दिनेश विश्वकर्मा, इंदरसिंह यादव,अमित दिवाकर,सतीश मेहरा,लकी हिन्दोलिया, देवेंद्र कौरव,संजय आदिवाल,यशवंत सिंह,राजू सिकरवार सहित सैकड़ों भेल के श्रमिक मौजूद रहे।

About bheldn

Check Also

राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र में 1 करोड़ 38 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया

भेल भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि …