‘चुनाव से पहले वोटरों की उंगलियों पर स्याही लगाई जा रही’… आतिशी ने शेयर किया वीडियो तो केजरीवाल का बीजेपी पर अटैक

नई दिल्ली

‘यह वीडियो देखिए। चुनाव से पहले वोटरों की उंगलियों पर स्याही लगाई जा रही है। उन्हें वोट देने से रोकने की लिए।’ दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग से ठीक एक दिन पहले सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कुछ लोग उंगली में स्याही लगाने का दावा कर रहे। आतिशी की इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रिएक्ट किया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि हमने पहले ही कहा था कि ये लोग ऐसा करेंगे। हमने आज चुनाव आयोग को भी इस बात की शिकायत की। उन्होंने भरोसा दिया कि ऐसा नहीं होने देंगे। मैं उम्मीद करता हूं चुनाव आयोग इसको रोकने के लिए जरूर कुछ करेगा।

दिल्ली में वोटिंग से पहले AAP का बड़ा आरोप
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। इससे ठीक पहले आतिशी ने मंगलवार को एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें दिल्ली पुलिस के सामने दो लोग आरोप लगा रहे कि 500 रुपये दिया गया और करीब 200 लोगों के हाथों में चुनाव वाली स्याही लगाई गई। आतिशी ने इस वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, ‘यह वीडियो देखिए। चुनाव से पहले वोटरों की उँगलियों पर स्याही लगाई जा रही है। उन्हें वोट देने से रोकने की लिये। आज हम इलेक्शन कमीशन से मिल कर आए थे। यह ही डर जताया था। उम्मीद करते हैं कि @ECISVEEP पूरी दिल्ली में इस पर युद्धस्तर पर कार्यवाही करेगा, लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार छिनने नहीं देगा।’

https://twitter.com/i/status/1886801544559124749

केजरीवाल बोले- ये लोग कितने बेईमान हैं
आतिशी के एक्स पोस्ट पर अरविंद केजरीवाल ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘इस वीडियो को दिल्ली के हर फोन पर पहुंचा दो और दिखा दो लोगों को कि ये लोग कितने बेईमान हैं और किस तरह भारतीय जनतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।’ इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘भाइयों गांधी नगर में शुरू हो गया खेल ‘बिना वोट डाले वोट पड़ गया’ BJP के गुंडों ने उंगली में स्याही लगा दी। क्या @ECISVEEP को ये सब कुछ नहीं दिख रहा।’

संजय सिंह ने भी शेयर किया यही वीडियो
संजय सिंह के पोस्ट पर भी अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने लिखा, ‘हमने पहले ही कहा था कि ये लोग ऐसा करेंगे। हमने आज चुनाव आयोग को भी इस बात की शिकायत की। उन्होंने भरोसा दिया कि ऐसा नहीं होने देंगे। मैं उम्मीद करता हूं चुनाव आयोग इसको रोकने के लिए जरूर कुछ करेगा। इनकी पार्टी के भीतर से सूत्रों ने बताया है कि कई किलो स्याही खरीदी है इन लोगों ने पूरी दिल्ली के लिए। और करोड़ों रुपए पुलिस के जरिए आज रात बांटे जाएंगे। ये सब तब करना पड़ता है जब आप बुरी तरह से हार रहे हों।’

चुनाव आयोग से AAP नेताओं ने की मुलाकात
वहीं दिल्ली चुनाव से ठीक एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ मंगलवार को निर्वाचन आयोग से मुलाकात की और राष्ट्रीय राजधानी में कथित तौर पर डराने-धमकाने की रणनीति के इस्तेमाल पर चिंता जताई। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने पार्टी नेता राघव चड्ढा के साथ बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर मतदाताओं के बीच भय का माहौल पैदा करने के लिए ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाया।

EC से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल
केजरीवाल कहा, ‘हमने निर्वाचन आयोग को बताया कि किस तरह दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग हिंसा और धमकी के लिए किया जा रहा है। बहुत से लोग डरे हुए हैं और यह संभव है कि वे डर के कारण मतदान करने के लिए बाहर न आएं।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि मतदान प्रतिशत को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं, विशेषकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के बीच।

केजरीवाल ने चुनाव आयोग में उठाई थी ‘उंगली में स्याही’ की बात
केजरीवाल ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि लोगों को मताधिकार से वंचित करने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगाई जा रही है और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे और धमकियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमने निर्वाचन आयोग के समक्ष ये चिंताएं उठाई हैं। उन्होंने बैठक का समय देने के लिए निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया और कहा कि अधिकारियों ने उन्हें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराये जाने का आश्वासन दिया है।

दिल्ली में 5 को वोटिंग, 8 को नतीजे
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस भाजपा के कार्यकर्ताओं को बचा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और सदस्यों को निशाना बना रही है। कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं आतिशी ने दावा किया कि भारत में लोकतंत्र अब मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के हाथों में है और देश देख रहा है कि क्या यह राष्ट्रीय राजधानी में कायम रहता है या नहीं।

About bheldn

Check Also

संसद सत्र में शामिल हो सकेंगे सांसद राशिद इंजीनियर, दिल्ली हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ दी दो दिन की कस्टडी पैरोल

नई दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट ने उत्तर कश्मीर के लोकसभा सांसद राशिद इंजीनियर को दो दिन …