सीरिया के बफर जोन में मिलिट्री बेस बना रहा इजरायल, सैटेलाइट तस्वीरों ने लीक की नेतन्याहू की प्लानिंग

तेल अवीव

सैटेलाइट इमेज से पता चला है कि इजरायल सीरिया के बफर जोन में सैन्य अड्डे बना रहा है। यह दावा कतरी मीडिया अल जजीरा ने किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये सैटेलाइट तस्वीरें 19 दिसंबर, 2024, सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के मॉस्को भाग जाने के ठीक 11 दिन बाद और 1 फरवरी, 2025 के बीच ली गई थीं। तस्वीरों में बफर जोन के अंदर उस समय में निर्मित छह साइट नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक और सैन्य अड्डा बफर जोन के बाहर और सीरियाई क्षेत्र के अंदर बनाया जा रहा है।

सीरियाई बफर जोन में इजरायली सैन्य अड्डे
अल जजीरा ने सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर बताया कि इन साइटों के पास सड़क निर्माण को भी देखा गया है। यह सड़क इजरायल को सीरिया के बफर जोन में स्थित इन सैन्य अड्डों से जोड़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना की इन सात साइटों में से पहली- हदर गांव के पश्चिम में, दूसरी- जबाता अल-खशाब के पश्चिम में, तीसरी- अल-हमिदियाह के उत्तर में, चौथी- कुनेत्रा गांव, पांचवीं और छठी- अजीज झील के दक्षिण में (दो साइटें), और सातवीं- ताल अल-अहमर के ऊपर स्थित हैं।

इजरायल और सीरिया ने 1974 में किया था समझौता
इजरायल और सीरिया ने 1974 में एक युद्धविराम समझौता किया था, जिसके अनुसार गोलान हाइट्स में स्थित क्षेत्र एक विसैन्यीकृत (डी-मिलटराइज्ड) बफर जोन होगा। लेकिन 50 साल से ज़्यादा समय तक चले शासन के बाद अल-असद शासन के गिरने की ख़बर आने के कुछ ही समय बाद, इज़रायली सेना ने बफर जोन के भीतर जाना शुरू कर दिया और सीरियाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई जो इसके बाहर स्थित है।

सीरिया की अंतरिम सरकार समझौते का कर रही समर्थन
ऐसा तब हुआ जब सीरिया के नए अंतरिम राष्ट्रपति और विद्रोही नेता अहमद अल-शरा ने स्पष्ट कर दिया था कि उनका नया प्रशासन इजरायल के साथ 1974 के समझौते को मान्यता देगा। उन्होंने 14 दिसंबर, 2024 को कहा, “वर्षों के संघर्ष और युद्ध के बाद सीरिया की युद्ध-थकी हुई स्थिति नए टकराव की अनुमति नहीं देती है।” “इस चरण में प्राथमिकता पुनर्निर्माण और स्थिरता है, न कि ऐसे विवादों में उलझना जो आगे चलकर विनाश का कारण बन सकते हैं।”

इजरायल ने सीरिया के साथ समझौते को खारिज किया
हालांकि, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि 1974 का समझौता एक अपदस्थ शासन के साथ किया गया था और इसलिए यह अमान्य है। नेतन्याहू ने कहा, “हम किसी भी शत्रुतापूर्ण ताकत को अपनी सीमा पर स्थापित नहीं होने देंगे।” नया सीरियाई प्रशासन मुख्य रूप से अब विघटित हो चुके हयात तहरीर अल-शाम के सदस्यों से बना है, जो एक ऐसा समूह है जिसका पहले अल-कायदा से संबंध था, लेकिन जिसने हाल के वर्षों में और विशेष रूप से अल-असद को उखाड़ फेंकने के बाद एक अधिक उदार छवि बनाने की कोशिश की है।

About bheldn

Check Also

बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ का आतंक, हसीना समर्थकों के खिलाफ उतार दी आर्मी

ढाका बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतिरम सरकार शेख हसीना के समर्थकों के …