‘आज कुछ डेयरिंग करते हैं…’, नहर में लटका शख्स, फिर एक हाथ से निकाल लिया अजगर

नई दिल्ली,

‘आज कुछ डेयरिंग करते हैं’ ये एक ऐड का स्लोगन है. यानी, कुछ ऐसा करो कि जिसे देखकर दुनिया के होश फाख्ता हो जाएं. सोशल मीडिया पर कुछ इसी स्लोगन को सही साबित करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं. इस वीडियो में एक शख्स बिना किसी डर के विशाल अजगर को नहर से बाहर खींचता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि ज्यादातर लोग बड़े सांपों को देखकर घबराते हैं, यह शख्स उसे बिना किसी हिचकिचाहट के अपने हाथों से पकड़ लेता है.

इंस्टाग्राम पर एक यूजर, जो पेशेवर स्नेक रेस्क्यूअर वाला है.अक्सर ऐसे वीडियो पोस्ट करता है, जिसमें वह सांपों को संभालते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक नहर के पास खड़े हुए हैं.उनके साथ कई अन्य लोग भी मौजूद हैं, जो पुल पर खड़े होकर यह देख रहे हैं. तभी, विशाल पुल से नीचे लटकते हैं और अपने हाथ में एक सांप पकड़ने वाली डंडी लेकर उसे पानी में डालते हैं. जैसे ही वह डंडी को बाहर खींचते हैं, उसमें एक मोटा और बड़ा अजगर निकलता है.

नहर से निकाला गया 15 फीट लंबा अजगर
यह अजगर करीब 15 फीट लंबा है. पहले उसे डंडी से खींचा जाता है, फिर आदमी उसे पैरों की मदद से धीरे-धीरे बाहर लाने लगता है. कुछ ही पलों में वह विशाल अजगर को पानी से निकालकर पुल पर ले आता है.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और अब तक 36 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है. जाहिर है, इस नजारे को देखकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं.किसी का कहना है कि इस शख्स को आज कुछ डेयरिंग करना था, और इसने अजगर की पूंछ पकड़ ली. वहीं, किसी का कहना है कि लोग यह ध्यान रखें, यह एक स्नेक रेस्क्यूर है। खुद से यह जोखिम उठाने की कोशिश न करें.

About bheldn

Check Also

AAP विधायकों को खरीदने वाला 15 करोड़ का ऑफर… वो 5 सवाल जिनका अरविंद केजरीवाल से जवाब चाहती है एसीबी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली का …