भोपाल
भेल में भी अजीबो—गरीब बातें सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक बात एक अपर महाप्रबंधक की चर्चाओं में है। दरअसल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक शिकायत को लेकर इन अपर महाप्रबंधक से कारखाने के भीतर लंबी पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान पुलिस उनके बयान लेकर वापस चली गई। इसके बाद अपर महाप्रबंधक महोदय ने अपने अधीन कार्यरत पिपलानी स्थित प्रगति दीर्घा के एक कर्मचारी व नेता को पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के माध्यम से मामले को न केवल रफा—दफा किया बल्कि इस मामले में मानव संसाधन विभाग के दो अफसरों के नाम पुलिस थाने की शिकायत में दर्ज करा दिए। मामला भेल के ही एक कर्मचारी की प्रताड़ना से लेकर जुड़ा हुआ है। हालांकि इस पूरे मामले से अपर महाप्रबंधक साहब बाहर निकल गए, लेकिन इस मामले को लेकर घबरा जरूर गए थे। देर आयद—दुरुस्त आएद की तर्ज पर संबंधित पुलिस अब अपर महाप्रबंधक के बजाए अब दूसरे दो अफसरों से पूछताछ शुरू करेगी। हालांकि यह मामला बड़ा भारी नहीं था, लेकिन इस मामले को तूल ज्यादा पकड़ा दिया। अब देखना यह है कि पुलिस कार्रवाई करती है या मामले को रफा—दफा।