‘महाकुंभ पर माफी मांगना भूल गए पीएम’ अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा तीखा निशाना

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है. पीएम मोदी ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का करारा जवाब दिया है. पीएम के करीब 96 मिनट के भाषण में महाकुंभ में मची भगदड़ का जिक्र नहीं होने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सब मुद्दे याद रहे, लेकिन वे महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत पर शोक जताना भूल गए. उन्होंने महाकुंभ भगदड़ को लेकर ना तो माफी मांगी और ना ही इस पर एक भी शब्द कहा है. इससे पहले अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह भी लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ का मुद्दा उठाया था और केंद्र व राज्य सरकार पर करारा हमला बोला था. उन्होंने महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों की सही संख्या छिपाने का आरोप लगाया था. इसके बाद अखिलेश यादव को प्रयागराज पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घेरा था. भूटान के प्रधानमंत्री के साथ प्रयागराज पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सनातन धर्म के खिलाफ सुपारी लेने वाला बताया था.

About bheldn

Check Also

‘हमें तोड़ने की कोशिश करोगे तो सिर तोड़ देंगे’, उद्धव ठाकरे का शिंदे और बीजेपी पर पलटवार

मुंबई मंत्रालय के पास यशवंत राव चव्हाण सेंटर में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे …