नागपुर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और उप कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी दमदार बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल ने 87 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में शुभमन ने 96 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके भी लगाए। इस तरह शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 7वें शतक से चूक गए। हालांकि, शतक से चूक कर भी शुभम गिल ने इंग्लैंड को गहरा जख्म दे दिया।
शुभमन गिल की इस दमदार पारी की मदद से टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 249 रनों का लक्ष्य दिया था। पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पूरी तरह से फेल रहे। यशस्वी जायसवाल का का टीम इंडिया के लिए यह डेब्यू मैच भी था, लेकिन शुरुआत के दो विकेट गिरने के बाद शुभमन गिल ने श्रेयस के साथ मिलकर मजबूती से पारी को संभालने का काम किया।
श्रेयस और अक्षर ने भी लगाई फिफ्टी
टीम इंडिया की इस जीत में शुभमन गिल के अलावा अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने भी कमाल का खेल दिखाया। श्रेयस ने सिर्फ 30 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। हालांकि, बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अय्यर 36 गेंद में 59 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में अय्यर ने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। अय्यर के अलावा टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने भी कमाल किया।
अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए 47 गेंद में 52 रन बनाए। अक्षर ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का भी लगाए। सिर्फ बैटिंग ही नहीं, अक्षर ने टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में जोस बटलर का अहम विकेट हासिल किया जिन्होंने बल्लेबाज में अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह गेंदबाजी के बाद दमदार बल्लेबाजी से भारत ने इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया।