AAP विधायकों को खरीदने वाला 15 करोड़ का ऑफर… वो 5 सवाल जिनका अरविंद केजरीवाल से जवाब चाहती है एसीबी

नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली का सियासी पारा हाई हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के AAP प्रत्याशियों को खरीदने के दावे के बाद मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की एंट्री हो गई है। केजरीवाल के आवास पर शुक्रवार को एसीबी की टीम पहुंची। एसीबी की तीन सदस्यीय टीम इस मामले की पूरी जांच कर रही है। एसीबी ने इस पूरे मामले की जांच के दौरान अरविंद केजरीवाल से सबूत और 5 सवालों के जवाब मांगे हैं। उधर इस मामले के बाद दिल्ली में काउंटिंग से पहले सियासी पारा हाई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तीखी नोंकझोक और जुबानी जंग काफी बढ़ गई है।

अरविंद केजरीवाल से ACB के 5 सवाल
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किसने पोस्ट जारी किया
  • AAP के किन 16 उम्मीदवारों को रुपयों की पेशकश की गई
  • जिन लोगों ने रुपयों की पेशकश की उनके फोन नंबर बताएं
  • ACB ने रुपयों की पेशकश के बारे में सबूत भी मांगे हैं
  • ACB ने कहा- सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें फैलाने वालों पर ऐक्शन क्यों न हो?

क्या है मामला?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया था क‍ि उनके 16 उम्मीदवारों को अन्य पार्टी में शामिल होने के लिए फोन आया है और प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कुछ एजेंसि‍यां दिखा रही हैं कि एक पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि ‘आप’ छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?’

About bheldn

Check Also

दिल्ली चुनाव में वोट डालने के बाद पूरी उंगली में लगा दी स्याही, लोग बोले- लगता है पूरे मोहल्ले का वोट दिया है!

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की विधानसभा में 70 सीटें है। जिस पर 5 फरवरी …