राहुल द्रविड़ के बाद एक और पूर्व कोच की राजस्थान रॉयल्स में होगी वापसी, COE से दे चुके इस्तीफा

नई दिल्ली

राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए आईपीएल 2025 में राहुल द्रविड़ हेड कोच के रूप में वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही टीम के साथ पहले रहे कई और नाम वापस आ रहे हैं। इसमें साईराज बहुतुले भी शामिल हैं। वह स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में टीम में वापसी कर रहे हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया है। बहुतुले पहले भी 2018 से 2021 तक फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहे थे।

पिछले हफ्ते ही सीओई से दिया था इस्तीफा
राजस्थान रॉयल्स से अलग होने के बाद मुंबई के पूर्व स्पिनर साईराज बहुतुले बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करने लगे। कुछ समय पहले ही एनसीए का नाम बदलकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) कर दिया गया था। पिछले हफ्ते में बहुतुले ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंड से इस्तीफा दिया था। उन्होंने इसके पीछे निजी कारण बताए थे। वह न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड के साथ मिलकर काम करेंगे, जो RR के गेंदबाजी कोच हैं।

साईराज बहुतुले ने कहा, ‘बातचीत चल रही है और मैं फ्रैंचाइज़ी के साथ जुड़ने के करीब हूं। अभी कुछ चीजें बाकी हैं, लेकिन मैं रॉयल्स के साथ फिर से जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। मैं राहुल के साथ फिर से काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं। वह वही थे जिन्होंने मुझे 2023 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल किया था, जब मैं स्पिन-बॉलिंग कोच था। मैं श्रीलंका में भी उनके कोचिंग स्टाफ का हिस्सा था, इसलिए मैं हमारे पुनर्मिलन का इंतजार कर रहा हूं।’

भारत के लिए खेल चुके 7 मैच
52 वर्षीय बहुतुले ने भारत के लिए दो टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले हैं। 2003 में उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला। वह महेश तीक्ष्णा, कुमार कार्तिकेय और वानिंदु हसरंगा जैसे स्पिनरों को ट्रेनिंग देंगे। सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने स्कूल क्रिकेट में 664 रनों की साझेदारी बनाई थी। बहुतुले उस गेंदबाजी टीम का हिस्सा थे। 188 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 630 जबकि 143 लिस्ट एक मैच में 197 विकेट हैं।

About bheldn

Check Also

अच्छी खबर या बुरी… एक हफ्ते में दूसरी बार एनसीए पहुंचे जसप्रीत बुमराह, क्या है मामला?

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में खेलने के लिए …