चुनाव आयोग ओढ़ ले कफन… लखनऊ में सपा ने लगाए होर्डिंग के जरिए लगाए गंभीर आरोप, अखिलेश ने बोला हमला

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को उपचुनाव हुआ। वोटिंग के दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की। वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर एक विवादित पोस्टर ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में चुनाव आयोग पर भाजपा को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है, भाजपा को संरक्षण देने वाला चुनाव आयोग ये ‘कफन’ ओढ़ ले।

इस पोस्टर जरिए अपील की गई है कि जिलेवार कार्यक्रम चलें, चुनाव आयोग को कफन भेंट करें जैसे संदेश भी दिए गए हैं। यह पोस्टर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अब्दुल अज़ीम मंसूरी की ओर से लगाया गया है। पोस्टर के माध्यम से चुनाव आयोग के खिलाफ उठाए गए सवालों और चुनौतीपूर्ण शब्दों ने राजनीतिक गर्मी को और बढ़ा दिया है। इस घटना के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।

अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग पर लगाया गंभीर आरोप
इससे पहले बीते गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया।दिल्ली में संसद जाने से पहले मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगे आरोपों पर कहा, यह भाजपा का चुनाव लड़ने का तरीका है।चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा हमें भेंट करना पड़ेगा। इसके बाद पार्टी के कई सांसदों के साथ सफेद कपड़ा लेकर उन्होंने फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की।

पुलिस-प्रशासन ने दी थी पूरी छूट- अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए हैं। बीजेपी के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की, पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिलता नजर आया। उन्होंने दावा किया कि पुलिस-प्रशासन ने बीजेपी के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया, बावजूद इसके निर्वाचन आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

About bheldn

Check Also

चीन के कंधे पर सवार होकर चांद पर जाएगा पाकिस्तान, दक्षिणी ध्रुव पर भेजेगा रोवर, क्या भारत को दे पाएगा चुनौती?

इस्लामाबाद पाकिस्तान ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया है। जिसमें उसने चंद्रमा के …