‘हमें तोड़ने की कोशिश करोगे तो सिर तोड़ देंगे’, उद्धव ठाकरे का शिंदे और बीजेपी पर पलटवार

मुंबई

मंत्रालय के पास यशवंत राव चव्हाण सेंटर में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे सेना को चुनौती दी कि हिम्मत है तो वे हमारे सांसदों को फोड़कर दिखाएं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने बुलेट प्रूफ जैकेट डालकर गंगा स्नान किया। ठीक है वे श्रद्धालु हैं, इसलिए इस पर टिका-टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन गंगा में डुबकी मारते वक्त रुपया कितनी तेजी से नीचे गिर रहा है, इस पर भी उन्हें ध्यान देना चाहिए।

तोड़-फोड़ की तो तुम्हारे सिर भी फूटेगा
शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों की ‘शिव बंधन’ कार्य रिपोर्ट का विमोचन किया। इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि सुबह से ही 6 सांसदों को फोड़ने की खबर चल रही है। हिम्मत है तो फोड़िए। तोड़-फोड़ की तो तुम्हारे सिर भी फूटेगा। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि पुलिस, ईडी, आयकर विभाग को एक तरफ रखकर एक भी शिवसैनिक को फोड़ कर दिखाओ? उन्होंने दावा किया कि कोई भी तोड़-फोड़ की तो भी शिवसैनिक फूटेगा नहीं।

बीजेपी छोड़ी है, हिंदुत्व नहीं
हिंदुत्व छोड़ने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्होंने बीजेपी छोड़ी है, हिंदुत्व नहीं छोड़ी है। यह बात बार-बार बोलता हूं, क्योकि वे बार-बार अफवाह फैलाते हैं। ठाकरे ने कहा कि राहुल गांधी ने बीजेपी के बहुमत के ढोंग को फोड़ के रख दिया। उन्हें इतना प्रचंड बहुमत मिला, लेकिन मुख्यमंत्री तय करने में एक महीने का समय लग गया, पालक मंत्री तय करने में समय लग गया।

About bheldn

Check Also

संभल में पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार देर-रात का बहजोई …