सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे— ओरंगाबादकर

— दो सदस्यीय ऑडिटर दल ने स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण (एचएसई) संबंधी किया ऑडिट

भेल भोपाल।

बीएचईएल, भोपाल यूनिट में कॉर्पोरेट, नई दिल्ली द्वारा दो सदस्यीय ऑडिटर दल ने स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण (एचएसई) संबंधी ऑडिट किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर ए. ओरंगाबादकर, महाप्रबंधक (डब्‍ल्‍यूईएक्‍स एवं एमओडी) ने कहा कि बीएचईएल भोपाल हमेशा से ही बेहतर प्रयास हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने ऑडिट-टीम को आश्वस्त किया कि हम सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते रहेंगे एवं जो भी कमियाँ या सुझाव हैं उन पर सकारात्मक रूप से शीघ्रातिशीघ्र कार्य किया जाएगा।

सपन सुहाने, अपर महाप्रबंधक (एचएसई) ने आडिट कार्यक्रम के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यपालक निदेशक के नेतृत्व में सुरक्षा एवं पर्यावरण को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य शुरू किए जा रहे हैं एवं सेफ़्टी-कल्चर सुदृढ़ करने पर ज़ोर दिया जा रहा है।
मै. ऑडिटर दल के लीड ऑडिटर मनीष कुमार, वरि. प्रबन्धक (बीएचईएल कॉर्पोरेट-एचएसई) ने एचएसई ऑडिट की विस्तृत विवेचना की। उन्होंने बताया कि इस ऑडिट के दौरान आपसी संवाद, शॉप राउंड एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर ज़ोर दिया गया तथा बीएचईएल भोपाल के विभागों द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीएचईएल द्वारा ग्रीनको रेटिंग प्राप्त करने की दिशा में काफी मत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं इस हेतु भोपाल इकाई की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऑडिटर पीयूष कुमार पाल, वरि. सेफ़्टी ऑफ़ीसर (बीएचईएल-हरिद्वार) ने भी बीएचईएल की अन्य इकाइयों में किए जा रहे विशेष कार्यों को सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम में विभागों के अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष एवं एचएसई ऑफिसर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार मीना, प्रबंधक एवं धन्यवाद ज्ञापन गिरिराज अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (एचएसई) ने किया।

About bheldn

Check Also

दैनिक जीवन में भी सुरक्षा नियमों को अपनाएं— रंजन कुमार

— बीएचईएल में सुरक्षा पखवाड़ा का समापन हरिद्वार। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल …