बीएचईएल को महाजेनको से 8,000 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

नई दिल्ली।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को महाराष्ट्र स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) से 8,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार यह ऑर्डर कोराडी थर्मल पावर स्टेशन के 2×660 (1320) मेगावाट बीटीजी (बॉयलर टरबाइन जनरेटर) पैकेज के लिए है, जिसमें उपकरण की आपूर्ति, निर्माण और कमीशनिंग और सिविल कार्य शामिल हैं।

About bheldn

Check Also

दैनिक जीवन में भी सुरक्षा नियमों को अपनाएं— रंजन कुमार

— बीएचईएल में सुरक्षा पखवाड़ा का समापन हरिद्वार। राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के उपलक्ष्य में बीएचईएल …