नई दिल्ली,
मध्य प्रदेश के रतलाम और उज्जैन जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला पुलिस कांस्टेबल और उनके पति भी शामिल हैं. दोनों हादसे कार और ट्रक की टक्कर के कारण हुए है.न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उज्जैन जिले के आगर रोड पर शाम के समय हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
मकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप राजपूत के अनुसार, यह हादसा पाट गांव के पास हुआ, जब राजस्थान से आ रही एक कार की टक्कर हरियाणा के ट्रक से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रतलाम में महिला कांस्टेबल और उनके पति की मौत
दूसरा हादसा रतलाम जिले के जावरा-लेबड़ रोड पर हुआ, जहां एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में रतलाम पुलिस की महिला कांस्टेबल झन्ना गामड़ और उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए.दोनों सड़क हादसों के बाद पुलिस ने घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसों की वजह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.